खबर फिली – Bigg Boss 18: आपसे इनसिक्योरिटी की बू आती है…कशिश कपूर ने ईशा सिंह पर साधा निशाना – #iNA @INA
दिग्विजय सिंह राठी के साथ उनकी स्प्लिट्सविला की को-कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने भी बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की है. ये दोनों सलमान खान के शो में शामिल होने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं. बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही दिग्विजय और कशिश दोनों ने अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है. दरअसल जब कशिश कपूर पर तंज कसते हुए ईशा सिंह ने उन्हें कहा कि वो बिग बॉस देखकर आईं हैं और इसलिए वो सबके बारे में अपनी जजमेंट दे रही हैं. तब कशिश ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि कम से कम वो ईशा की तरह किसी के पीठ पीछे बात नहीं कर रही हैं.
कशिश की बातें सुनकर ईशा गुस्से से तिलमिला गईं और उन्होंने बिग बॉस 18 की इस वाइल्ड कार्ड एंट्री को सुना डाला कि वो बिग बॉस के घर में लोगों के सामने बात करने की भी हिम्मत रखती हैं. लेकिन उनकी बातों को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए कशिश बोलीं कि ईशा तुम्हें किसी ने ये सच बताने की हिम्मत नहीं की कि तुम बहुत इनसिक्योर हो. तब फिर एक बार ईशा चुप हो गईं. हालांकि वो भी कशिश के सामने हार मानने के लिए तैयार नहीं थीं.
30 SECONDS OF KASHISH KAPOOR THRASHING LOMDA AVINASH AND LOMDI EISHA – an edit #KashishKapoor #BiggBoss18 pic.twitter.com/dAoJoir13Y
— Thakur Suneet Pratap (@ThakurSuneet15) November 4, 2024
कशिश के साथ बहस में हार गईं ईशा सिंह
ईशा ने कशिश से कहा कि वो नहीं बल्कि कशिश खुद ईशा को लेकर इनसिक्योर हैं. उनकी बात सुनकर हंसते हुए कशिश बोलीं,”मैं और तुमसे इनसिक्योर? तुम में आखिर ऐसा क्या है जो मैं तुमसे इनसिक्योर महसूस करू. तुमसे इनसिक्योरिटी की बू आ रही है. जब ईशा को पता चला कि ये सिच्युएशन उनके कंट्रोल से बाहर जा रही हैं तब उन्होंने खुद की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ऊपर से लेकर नीचे तक मुझ में सब कुछ है. तब हंसकर कशिश ने कहा कि ये तो अंधों में काना राजा बनने वाली बात हुई, ये बहुत अच्छा है.” उनकी ये तीखी बातें सुनकर अविनाश भी इस बहस में कूद गए.
first impression: shes exuding confidence.#bb18 #biggboss18 #kashishkapoor pic.twitter.com/69tMlFnApN
— z. (@zanabbbbb) November 3, 2024
अविनाश की भी लगाई क्लास
जब अविनाश ने कशिश को रोकने की कोशिश की तब कशिश ने उन्हें ये कहते हुए चुप कराया कि आप ये पढ़े-लिखें गंवारों वाली बातें कर रहे हो. अगर आपको मुहावरा भी नहीं पता तो आपको बीच में बात नहीं करनी चाहिए .
Source link