खबर फिली – किसने दी थी सलीम और सलमान खान को जान से मारने की धमकी? हैंडराइटिंग सैम्पल से खुलेगा राज – #iNA @INA

सलमान खान के पिता सलीम खान को 2022 में धमकी भरा पत्र मिलने के मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच सलमान के घर पर फायरिंग करने के आरोपियों के हैंडराइटिंग सैम्पल लेगी. मकोका कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को सभी आरोपियों के हैंडराइटिंग सैम्पल लेन की मंजूरी दे दी है.

सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक धमकी भरा पत्र मिला था. उस वक्त से ही मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने शक जताया था कि सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार किसी आरोपी ने ही वो धमकी भरा पत्र लिखा होगा. इस आधार पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने विशेष MCOCA कोर्ट में अर्जी दायर की थी और कोर्ट से जेल में कैद आरोपियों की हैंडराइटिंग सैम्पल कलेक्ट करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार विकी गुप्ता, सागर पाल, मोहम्मद चौधरी और हरपाल हरदीप सिंह के हैंडराइटिंग के सैम्पल चाहिए, ताकि वो उस धमकी भरे लैटर की हैंडराइटिंग को इनकी हैंडराइटिंग से मैच करा सके.

कब मिला था धमकी भरा पत्र?

5 जून 2022 को सलीम खान अपने घर से बाहर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. वहां उन्हें एक बेंच पर एक लेटर मिला, जिसमें उन्हें और उनके बेटे सलमान खान को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन पुलिस को अब तक उस मामले में किसी भी तरह का ब्रेक थ्रू नहीं मिला है.

इसी साल 14 अप्रैल को सुबह-सुबह सलमान खान के घर पर दो लोगों ने अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग की थी. ये आरोपी मोटरसाइकिल से आए थे और वहां फायरिंग कर फरार हो गए थे. हालांकि बाद में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. दावा किया गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने ही सलमान के घर पर हमला करवाया था. इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.


Source link

Back to top button