खबर फिली – ‘सिंघम अगेन’ के 1000 करोड़ कमाने वाली बात किनारे रखिए, पहले रोहित शेट्टी की पिछली फिल्मों का हाल जान लीजिए – #iNA @INA
Ajay Devgn की ‘सिंघम अगेन’ की कहानी से ज्यादा चर्चे इसकी कमाई के हो रहे हैं. फिल्मों की रिलीज के तुरंत बाद ही दर्शक की नजरें उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी टिक जाती हैं. फिल्मों की कमाई को ध्यान में रखकर भी कुछ लोग फिल्म देखने या न देखने का फैसला करते हैं. रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में सितारों की पूरी फौज है. फीमेल में जहां करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और श्वेता तिवारी जैसी एक्ट्रेसेस हैं. वहीं मेल एक्टर्स की लिस्ट में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारों का नाम शामिल है.
फिल्म में इतने सारे सितारों की बात जब सामने आई थी, तो फैन्स को लगने लगा था कि ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘कल्कि’ के बाद अब एक और 1000 करोड़ी फिल्म आ रही है. हालांकि कमाई के आंकड़ों को देखते हुए ये लग रहा है कि ये बातें अब महज बातें ही रह जाएंगी. 1000 करोड़ कमाने वाली बात को किनारे रखकर, अब जरा एक नजर रोहित शेट्टी की फिल्मों के ट्रैक पर भी डाल लेते हैं.
रोहित शेट्टी की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- गोलमाल – साल 2006 में रोहित शेट्टी अपनी मल्टी स्टारर फिल्म ‘गोलमाल’ लेकर आए थे. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. फिल्म ने उस दौरान 29.50 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों ने पसंद भी किया था.
- संडे – साल 2008 में एक बार फिर से रोहित शेट्टी अजय के साथ लौटे. फिल्म ‘संडे’ में अजय देवगन के साथ-साथ अरशद वारसी भी थे. इस फिल्म ने तब 20.30 करोड़ का बिजनेस किया था. ये भी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी.
- गोलमाल रिटर्न्स – साल 2008 में रोहित शेट्टी और अजय देवगन की एक और फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ रिलीज हुई. इसके बाद ‘गोलमाल’ एक फ्रेंचाइजी बन गई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51.90 करोड़ की कमाई की थी.
- ऑल द बेस्ट – साल 2009 में रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ रिलीज की. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर 41.75 करोड़ की कमाई कर डाली.
- गोलमाल 3 – साल 2010 में रोहित शेट्टी ने गोलमाल फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट रिलीज किया. इस फिल्म में भी अजय देवगन नजर आए. फिल्म ने 106.30 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म सुपरहिट थी.
- बोल बच्चन – साल 2012 में रोहित शेट्टी ने ‘बोल बच्चन’ रिलीज की. कमाल की बात ये है कि इस फिल्म में भी अजय देवगन थे. अजय और अभिषेक बच्चन की इस पिक्चर ने 102 करोड़ का बिजनेस किया था.
- गोलमाल अगेन – साल 2017 में रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी का चौथा पार्टी भी रिलीज कर दिया. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने 205 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रोहित शेट्टी को खुश कर दिया था.
- सिंघम रिटर्न्स – साल 2014 में डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी ने ‘सिंघम रिटर्न्स’ में फिर साथ काम किया. इस फिल्म ने 141 करोड़ की कमाई की थी. अब ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट भी रिलीज के लिए तैयार है.
Source link