खबर फिली – बॉक्स ऑफिस पर गूंजेगा प्रभास का नाम, तीन फिल्मों के जरिए करेंगे धमाका – #iNA @INA

‘बाहुबली’ से पैन इंडिया स्टार बने प्रभास के खाते में अभी ‘द राजा साब’ और ‘स्पिरिट’ जैसी फिल्में हैं. इसी बीच खबर है कि उन्होंने तीन फिल्मों के लिए एक प्रोडक्शन कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. इन तीन फिल्मों के जरिए वो साल 2025 के बाद आने वाले तीन सालों को अपने नाम करने और बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की कोशिश में हैं. चलिए जानते हैं कि उनकी इन फिल्मों को लेकर क्या जानकारी सामने आई हैं.

प्रभास ने ये पार्टनरशिप होम्बले फिल्म्स के साथ की है. ये वही कंपनी है, जिसने जिसने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘सलार’ का निर्माण किया था. ‘सलार’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब प्रभास एक बार फिर से होम्बले फिल्म्स के साथ वापस आ रहे हैं.

होम्बले फिल्म्स ने क्या बताया?

होम्बले फिल्म्स ने 9 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. तीन फिल्मों की पार्टनरशिप में एक नाम ‘सलार’ के सीक्वल ‘सलार 2’ का है. वहीं बाकी दो फिल्मों के नाम अभी नहीं बताए गए हैं. हालांकि, कंपनी ने ये जानकारी जरूर शेयर की है कि इन तीन फिल्मों की रिलीज का सिलसिला ‘सलार 2’ से शुरू होगा. साल 2026 में ‘सलार 2’ रिलीज होगी. उसके बाद एक फिल्म साल 2027 और फिर एक फिल्म 2028 में आएगी.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Hombale Films (@hombalefilms) द्वारा साझा की गई पोस्ट

होम्बले फिल्म्स ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “रेबेल स्टार प्रभास के साथ एक बार फिर से कोलैबोरेट करने और तीन फिल्मों की पार्टनरशिप करने पर हमें खुशी है. ये पार्टनरशिप इंडियन सिनेमा की महक है और हमारा मकसद इसे पूरी दुनिया में ले जाना है. ये एक घोषणा है ये वादा करने के लिए कि हम ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं, जिसने भुलाना मुश्किल हो.”

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे प्रभास

बहरहाल, प्रभास आखिरी बार इसी साल मई में रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी दिखे थे. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1042 करोड़ की कमाई हुई थी.


Source link

Back to top button