खबर फिली – खाप पंचायत करा रही सपना चौधरी और वीर साहू के बेटे का नामकरण, 30 हजार लोग पहुंचेंगे, CM और कई मंत्री हो सकते हैं शामिल – #iNA @INA
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी और सिंगर वीर साहू दूसरी बार माता-पिता बने हैं. 11 नवंबर को उनके बेटे का नामकरण समारोह है. खास बात ये है कि इस आयोजन का जिम्मा खाप पंचयात ने उठाया है. दरअसल, सपना और वीर के दूसरी बार माता-पिता बनने की खुशी में खाप पंचायत के लोग उनसे मिलने पहुंचे और नामकरण संस्कार को महाआयोजन का स्वरूप देने का आग्रह किया.
इस आयोजन का जिम्मा खाप पंचायत और गांव के लोगों ने अपने कंधों पर ले लिया. वहीं इसे बड़े पैमाने में करने की तैयारी है. ये आयोजन हरियाणा के सिंघवा, मदनहेड़ी गांव में है. खबर है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वर उनके बेटे का नामकरण करेंगे.
30 हजार लोगों के भोज की तैयारी
नामकरण संस्करण के मौके पर 25 से 30 हजार लोगों के भोज की भी तैयारी है. इस आयोजन में मजदूर से लेकर बड़े मंत्री तक ढेरों लोगों की मौजूदगी रहने वाली है. इतना ही नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के भी आने की संभावना है.
बब्बू मान करेंगे परफॉर्म
इतना ही नहीं इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन भी होगा, जिसमें सिंगर और सॉन्ग राइटर बब्बू मान परफॉर्म करेंगे. साथ ही पंजाब-हरियाणा के और भी कई नामी कलाकार शिरकत करने वाले हैं. खाप ने सिंधवा-मदनहेड़ी गांव में इस आयोजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है.
एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके जरिए ये जानकारी दी गई है कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वर द्वारा सपना चौधरी और वीर साहू के बेटे का नामकरण होने वाला है. 11 नवंबर की सुबह 11 बजे पादुका पूजन है. 11:30 बजे नामकरण समारोह है. दोपहर 12 बजे भोज का आयोजन है और फिर 2 बजे से कलाकारों की प्रस्तुति है. शाम 4 बजे से 6 बजे तक बब्बू मान परफॉर्म करेंगे. सपना चौधरी और वीर साहू न सिर्फ हरियाणा में बल्कि देशभर में पॉपुलर हैं. दोनों के लाखों चाहने वाले हैं.
Source link