खबर फिली – Singham Again: फ्लॉप हो जाएगी सिंघम अगेन, पहले दिन 43 करोड़ कमाकर भी मंडरा रहा बड़ा खतरा! – #iNA @INA
शुक्रवार का दिन फिल्ममेकर्स के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होता. फिल्म रिलीज़ होती है. कभी पहले दिन से बंपर कमाई शुरू हो जाती है और हफ्तों तक चलती है तो कभी पहले दिन ही फिल्म धड़ाम से गिर जाती है और फिर कभी संभल नहीं पाती. पर ऐसा नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के साथ सिर्फ दो तरह का ही सलूक होता है. कई बार देखा गया है कि पहले दिन तो फिल्म बंपर कमाई कर लेती है, लेकिन दूसरे दिन से उसका ग्राफ नीचे जाने लगता है. ऐसा भी देखा गया है कि वीकेंड पर छप्परफाड़ कमाई के बाद फिल्म चौथे दिन धड़ाम से गिर जाती है.
इस हफ्ते भी फिल्में रिलीज़ हुई हैं. भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन. हम यहां मल्टी स्टारर और बिग बजट फिल्म सिंघम अगेन की बात करेंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन पर मेकर्स ने 350 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हालांकि ये नंबर्स सही भी लगते हैं. जिस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे आधा दर्जन से ज्यादा कलाकार हों और जिसमें गाड़ियों को खिलौने की तरह उड़ाया गया हो, उसका बजट तो आसमान छुएगा ही.
फ्लॉप होने का खतरा!
कहते हैं ना, जितना मुश्किल हाथी खरीदना है, उससे ज्यादा मुश्किल हाथी को पालना है. वैसे ही बड़े बजट की फिल्में बनाना तो मुश्किल है ही, लेकिन उस बड़े बजट की फिल्म से प्रॉफिट कमाना उससे भी ज्यादा मुश्किल है. सिंघम अगेन पर भी ये बात लागू होती है. सिंघम को शुरुआत अच्छी मिली है, लेकिन उसके सामने ‘भूल भुलैया 3’ के रूप में एक टक्कर देने वाली फिल्म है. पहले दिन ये साबित भी हुआ. जहां सिंघम ने सितारों का मजमा लगाने के बाद 43 करोड़ कमाए, वहीं इंडस्ट्री में चार दिन पुराने कार्तिक ने विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप लिए.
सिंघम अगेन के लिए शनिवार और रविवार का दिन तो अहम होगा ही, साथ ही वीकडेज़ में भी इसे अच्छी कमाई जारी रखनी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. सिर्फ बजट निकालने के लिए ही सिंघम अगेन को 350 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर और ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में आने के लिए तो उसे और भी अधिक कमाई की ज़रूरत होगी.
बजट ही ना ले डूबे
मान लीजिए पहले वीकेंड यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कुल मिलाकर अगर सिंघम अगेन 150 करोड़ भी कमा लेती है तो उसे बजट वसूलने के लिए 200 करोड़ और कमाने होंगे. लोगों की छुट्टियां खत्म हो चुकी होंगी. ‘भूल भुलैया 3’ से टक्कर अलग मिल रही होगी. वहीं 14 नवंबर को बॉबी देओल और सूर्या की मच अवेटेड कंगूवा आ रही है. कहीं ना कहीं ये फिल्म भी सिंघम पर कुछ असर तो डालेगी ही. इन बातों को मद्देनज़र रखते हुए ये ज़रूरी है कि सिंघम वीकेंड के बाद भी कमाई की रफ्तार बरकरार रखे, वरना ज्यादा बजट ही इसके लिए काल बन जाएगा.
Source link