खबर फिली – Pushpa 2: वो लिस्ट, जिसे देखकर दुखी हो गए थे Allu Arjun, फिर ‘पुष्पा राज’ बनकर बदल दिया इतिहास – #iNA @INA
अल्लू अर्जुन तेलुगु सिनेमा के पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. ये अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को 2021 में आई उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए दिया गया था. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. पर जब उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता तो तेलुगु फिल्मों की चर्चा पूरे देश में होने लगी थी. अब अल्लू ने बताया है कि आखिर क्यों वो नेशनल अवॉर्ड जीतना चाहते थे.
बालकृष्ण के टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके’ का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अल्लू अर्जुन नेशनल अवॉर्ड को लेकर अपने विचार साझा करते नज़र आ रहे हैं. टॉक शो के लेटेस्ट प्रोमो में बालकृष्ण अल्लू अर्जुन से सवाल करते हैं, “जब आपको नेशनल अवॉर्ड मिला तब आपको कैसा महसूस हो रहा था?
इसलिए जीतना चाहते थे ये अवॉर्ड
इस सवाल पर अल्लू अर्जुन ने कहा, “मैंने बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड की लिस्ट चेक की थी. मुझे पता चला कि किसी भी तेलुगु शख्स ने इसे हासिल नहीं किया है. मुझे ये देखकर बहुत दुख हुआ. फिर मैंने फैसला किया कि मैं इसे हासिल करूंगा.”
प्रोमो में दिख रहा है कि शो में कुछ देर बाद अल्लू अर्जुन की मां निर्मला अल्लू भी वहां पहुंचती हैं और उनके बारे में बातें करती हैं. शो के दौरान अल्लू महिलाओं के साथ होने वाली नाइंसाफी पर भी बातें करते दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि एक चीज़ जो उन्हें गुस्सा दिलाती है, वो है महिलाओं के साथ नाइंसाफी. ये इंटरव्यू अहा पर 15 नवंबर को ऑन एयर होगा. खास बात ये है कि 15 नवंबर को ही पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज़ होने की बात कही जा रही है.
पुष्पा 2 का इंतजार
पुष्पा और पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इस फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी नजर आएंगे. फिल्म 5 दिसंबर को को बड़े पर्दे पर आने वाली है.
Source link