खबर फिली – इधर Singham Again बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही, उधर अजय देवगन ने इंडस्ट्री पर उठा दिया एक बड़ा सवाल! – #iNA @INA

अजय देवगन की फिल्म Singham Again बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. ये 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दूसरे वीकेंड में भी फिल्म ने 33 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है. लोग फिल्म रिलीज के पहले ज़्यादा प्रमोशन करते हैं, लेकिन अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के बाद अपनी रफ्तार तेज की है.

वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस सिस्टम पर बात की है. उनका कहना है कि कलेक्शन में थोड़ी और ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए. साथ ही ये भी बताया है कि इंडस्ट्री के बदलते दौर में उन्हें किस चीज का दुख होता है.

इंडियन बॉक्स ऑफिस सिस्टम पर क्या बोले अजय देवगन?

पिंकविला को दिए हालिया इंटरव्यू में अजय देवगन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस सिस्टम पर बात की है. अजय ने बॉक्स ऑफिस ट्रांसपेरेंसी पर पर जोर दिया. अजय देवगन से चीन के बॉक्स ऑफिस सिस्टम से जोड़ते हुए पर सवाल किया गया था. उन्हें बताया गया कि चीन में हर घंटे बॉक्स ऑफिस के आंकड़े अपडेट होते हैं. एवरेज टिकट प्राइज और एज ग्रुप के मामले में वहां तस्वीर ज़्यादा क्लियर होती है. इस पर अजय देवगन ने खुलकर बात की.

उन्होंने सवाल के जवाब में कहा, “ये जरूरी है और मुझे लगता है कि धीरे-धीरे ये हो भी रहा है. इसलिए आने वाले कुछ सालों में सबकुछ ट्रांसपेरेंट हो जाएगा. अभी वैसे भी चीजें ट्रांसपेरेंट हो रही हैं.” अजय देवगन की इस बात से रोहित शेट्टी भी सहमत नजर आए.

अजय देवगन ने उठाया एक अहम सवाल

अजय देवगन ने इसी बातचीत के दौरान एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल उठाया. उन्होंने बतायाा कि इंडस्ट्री अब कैसे बदल गई है. उनको इस बात का दुख भी होता है. अजय देवगन ने कहा, “फिल्ममेकर्स आजकल नंबर्स पर ज्यादा बात करते हैं, स्क्रिप्ट पर नहीं. पहले सिर्फ पैशन होता था, अब नंबर्स आ गए हैं. ये देखकर दुख होता है.” अजय के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री अब पैशन ड्रिवन नहीं, बल्कि नंबर ड्रिवन हो गई है.


Source link

Back to top button