खबर फिली – अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ बनाने के लिए फोन किया, डायरेक्टर ने मना कर दिया, रखी ये शर्त – #iNA @INA
‘हेरा फेरी’ बॉलीवुड की एक बेहद ही पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी है. साल 2000 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था और 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ के नाम से मेकर्स दूसरा पार्ट लेकर आए थे. वहीं उसके बाद से फैन्स को तीसरे पार्ट का इंतजार है. पिछले कुछ सालों से ऐसी चर्चा है कि मेकर्स ‘हेरा फेरी 3’ प्लान कर रहे हैं. हाल ही में डायरेक्टर राज शांडिल्य ने इस फिल्म पर बात की है.
उनका कहना है कि उन्हें तीसरा पार्ट डायरेक्ट करने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फिलहाल ये फिल्म बनाने से इनकार कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए राज ने कहा, “प्रोड्यूसर्स ने ‘हेरी फेरी 3’ के लिए मुझे फोन किया था, लेकिन मुझे कहानी समझ में नहीं आई. मुझे लगा कि अगर हमलोगों ने पार्ट 3 के लिए इतने साल इंतजार किया तो कुछ साल और इंतजार कर सकते हैं.”
अक्षय, सुनील और परेश रावल ने किया फोन
राज ने आगे कहा, “उसके बाद अक्षय कुमार सर, परेश रावल सर और अन्ना (सुनील शेट्टी) ने भी मुझे फोन किया था और मुझे फिल्म डायरेक्ट करने को कहा. मैंने उन्हें कहा- ये ‘हेरा फेरी 3’ है. मैं इस फिल्म को तब तक टच नहीं करूंगा जब तक हमें शानदार कॉन्सेप्ट और स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती.” यानी राज ने फिलहाल डायरेक्टर करने से मना करते हुए मेकर्स के सामने ये शर्त रख दी है कि है जब कुछ अच्छा आइडिया मिलेगा उसके बाद ही वो इस फिल्म को बनाएंगे.
राज ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि फिल्म अभी अटक चुकी है, लेकिन अगर सबकुछ सही रहा तो वो इस फिल्म को बनाना पसंद करेंगे. उन्होंने बताया, “मैं भी अक्षय सर के साथ काम करना चाहता हूं. वो मुझे कहते रहते हैं कि ‘मेरे साथ फिल्म करो.’ हालांकि, मुझे लगता है कि जब हमें ऐसा आइडिया मिलेगा जो पहले उन्होंने ना किया और मैंने भी ना किया हो, तो मैं जरूर करूंगा वो फिल्म.”
राजकुमार राव के साथ फिल्म ला रहे हैं राज शांडिल्य
राज शांडिल्य इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के नाम से एक फिल्म बनाई है, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस तरह की बातें हुईं कि ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘सेक्स टेप’ से कॉपी है. राज ने इन आरोपों पर भी जवाब दिया है और उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म कॉपी नहीं है.
सीक्वल पर भी काम हो रहा है
पीटीआई से बातचीत में राज ने कहा कि उनकी फिल्म का इस हॉलीवुड फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है और ना उन्होंने वो हॉलीवुड फिल्म देखी है तो फिर किसी पिक्चर से इंस्पायर होने का सवाल ही नहीं होता. उन्होंने ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ के सीक्वल पर भी काम शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि जहां पर इस फिल्म की कहानी खत्म होती है वहां से वो अगले पार्ट की कहानी लिख रहे हैं. सीक्वल की कहानी प्रीक्वल से 10 से 15 साल आगे पर सेट होगी. कहानी लगभग लिखी जा चुकी है. राज अभी किसी दूसरी फिल्म पर बिजी हैं. उससे फ्री होने के बाद वो सीक्वल की शूटिंग करेंगे.
Source link