खबर फिली – बड़े पर्दे का खलनायक बना तीन साल के बच्चे का भगवान… इस तरह बचाई मासूम की जान – #iNA @INA

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ना सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनकी चैरिटी के लिए भी जाना जाता है. सोनू, कोविड के दौर से ही लोगों की मदद करने के लिए आगे आते रहे हैं. वो भले बड़े पर्दे पर खलनायक हों लेकिन, असल जिंदगी में सोनू, कई लोगों के लिए भगवान से कम नहीं हैं. हाल ही में सोनू सूद ने एक और बच्ची की जान बचाई है जिसके बाद से वो फिर से सुर्खियों में हैं.

सोनू मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू एक फाउंडेशन चलाते हैं और गरीब बच्चों की एजुकेशन में मदद करते हैं. हाल ही में सोनू ने एक तीन साल के बच्ची को जीवनदान दिया. खम्मम जिले के चेन्नूर के कृष्णा और बिंदू प्रियाला एक गरीब परिवार से आते हैं. उनकी तीन साल की बेटी बचपन से ही हार्ट पेशेंट थी जिसको इलाज की सख्त जरूरत थी.

ये भी पढ़ें- Kanguva Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर तांडव करेंगे बॉबी देओल! पहले दिन के लिए बिके इतने टिकट

6 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च

डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हार्ट सर्जरी कराने में 6 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा. कृष्णा और बिंदुप्रिया, जो इलाज कराने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं, लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थे. इसी बीच, उनका मामला एक चैरिटी संस्था के थ्रू सोनूसूद तक पहुंचा. सोनू सूद को उनके परिवार के बारे में पता चला और वो तुरंत मदद के लिए आगे आए.

ये भी पढ़ें- Aitraaz 2: अक्षय कुमार-प्रियंका चोपड़ा की ऐतराज का सीक्वल कंफर्म, 20 साल बाद पार्ट 2 का ऐलान

मदद के लिए आगे आए सोनू सूद

सोनू ने तुरंत फैमिली से सम्पर्क किया और बच्ची को मुंबई लाया गया, जहां उसकी हार्ट सर्जरी हुई. अच्छी बात ये थी कि सर्जरी का कोई खर्चा नहीं आया. फिलहाल बच्चे की तबीयत स्थिर है. नेटिजन्स मुसीबत में फंसी फैमिली की हेल्प करने वाले एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोनू को हाल ही में थाईलैंड के टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर भीबनाया गया है.


Source link

Back to top button