खबर फिली – 350 करोड़ के बजट में बनी कंगूवा से पहले देख डालें ये 5 पीरियड ड्रामा, बॉबी-सूर्या का एक्शन देखने में और लुत्फ आएगा – #iNA @INA

List of Indian Mythological Movies: सिनेमा जगत में कई तरह की फिल्में बनती हैं. ऑडियंस की अपनी पसंद है. कोई रोमांटिक फिल्मों का शौकीन है तो किसी-किसी को सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में अच्छी लगती हैं. कोई चुन-चुनकर ब्लैक कॉमेडी फिल्में देखता है तो कोई हॉरर फिल्में देखकर खुद को एंटरटेन करती है. इन्हीं कैटेगिरीज में से एक कैटेगिरी है माइथोलॉजिकल ड्रमा, या हिस्टोरिकल फैंटेसी ड्रामा. इसमें पुराने बैकड्राप पर फिल्में बनाई जाती हैं. आमतौर पर ऐसी फिल्में पुराने दौर के किसी युद्ध पर बनी होती हैं या फिर इसी आधार पर लेकख की काल्पनिक उपज होती हैं. इसी कैटेगिरी में ताल्लुक रखने वाली फिल्म कंगूवा रिलीज होने वाली है. फैंस कबसे इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. साउथ में कई जगहों पर अर्ली शोज हो रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की रिलीज से पहले बता रहे हैं देश की कुछ ऐसी हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा फिल्मों के बारे में जिन्हें आप कंगूवा देखने जाने से पहले देख सकते हैं.

पोन्नियिन सेल्वम

मणि रत्नम एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिनका नाम साउथ में तो सम्मान के साथ लिया ही जाता है साथ ही उनका नाम हिंदी ऑडियंस के बीच भी काफी पॉपुलर है. मणि रत्नम की हालिया रिलीज फिल्मों में पोन्नियिन सेल्वम भी है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन का लीड रोल था. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी.

Anushka Shetty Actress (1)

मगधीरा

मगधीरा फिल्म को साउथ इंडस्ट्री की बड़ी फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल की जोड़ी देखने को मिली थी. फिल्म 35 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. आज भी लोग इस फिल्म तो देखते हैं.

आशोका

शाहरुख खान ने अपने करियर में खूब रोमांस किया लेकिन एक्टर ने एक दफा हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म में भी काम किया था. इसमें उनके अभिनय की तारीफ हुई थी. वो बात अलग है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी. लेकिन इसके बाद भी फिल्म की खूब चर्चा हुई थी.

ये भी पढ़ें- 6 फिल्में, 440 करोड़ की कमाई, 2 सुपरहिट, पुलिस वर्दी में ऐसा रहा है अजय देवगन का ट्रैक रिकॉर्ड

रुद्रमा देवी

प्रभास की बाहुबली से पहले भी अनुष्का शेट्टी ने पीरियड ड्रामा फिल्मों में काम किया था. इस फिल्म का जलवा ही अलग था और इसे बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में राणा दग्गुबाती और अल्लू अर्जुन भी नजर आए थे.

उरुमी

सलार फिल्म में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले पृथ्वीराज सुकुमार ने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्में की हैं. उन्होंने अधुजीवितम नाम की फिल्म में काम किया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की गई. एक्टर ने उरुमी नाम की फिल्म में भी काम किया था. ये एक हिस्टोरिकल ड्रामा मलियालम फिल्म थी जिसमें जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में थीं. फिल्म में विद्या बालन भी नजर आई थीं.


Source link

Back to top button