खबर फिली – सिंघम अगेन में अगर Ajay Devgn ना करते ये एक काम, तो कई गुना ज्यादा होती फिल्म की कमाई – #iNA @INA

Singham Again Ajay Devgn Film: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को इंडस्ट्री में काम करते हुए 1 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. वे आज बॉलीवुड के सबसे प्रामिसिंग एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर ने अपने करियर में खुद को साबित किया है और दुनयाभर के लोग उनकी प्रतिभा से वाकिफ हैं. इसका सीधा उदाहरण है अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन. फिल्म को रिलीज हुए अभी ठीक तरह से 2 हफ्ता भी नहीं हुआ है और इसका कलेक्शन 200 करोड़ के पार गया है. इस कलेक्शन को किसी भी तरह से खराब नहीं कहा जा सकता है.

Singham Again Box Office Collection: सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिंघम अगेन के अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करें तो फिल्म ने 12 दिन में 214 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म को मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं और कई लोगों का ऐसा मानना है कि फिल्म के बजट और उम्मीद के हिसाब से ये फिल्म अभी भी कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी. जहां एक तरफ शारहुख की फिल्म पठान बढ़िया कमाई कर ले गई, स्त्री 2 का कलेक्श शानदार रहा, उसकी तुलना में देखा जाए तो सिंघम अगेन का कलेक्शन हल्का नजर हा रहा है. ऐसे में इस बात पर भी तो गौर करना जरूरी है कि आखिर ये कलेक्शन हल्का क्यों लग रहा.

फिल्म में विलेन की कास्टिंग

कई सारी फिल्मों में ऐसा देखा गया है कि हीरो से ज्यादा पूछ विलेन की होती है. इस फिल्म में भी ऐसा देखने को मिल रहा है. एक तरफ 4-5 बड़े एक्टर हैं तो वहीं दूसरी तरफ विलेन के रोल में अर्जुन कपूर हैं. अर्जुन कपूर ने इस फिल्म में लीड विलेन की भूमिका अदा की है. लेकिन अगर इस फिल्म में कास्टिंग को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जाता तो कहानी कुछ और हो सकती थी. आज के दौर में जहां बॉबी देओल को एक विलेन के तौर पर इस्टेब्लिश किया जा रहा है वहीं ऐसे में उन्हें भी इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनाया जा सकता था.

ये भी पढ़ें- 6 फिल्में, 440 करोड़ की कमाई, 2 सुपरहिट, पुलिस वर्दी में ऐसा रहा है अजय देवगन का ट्रैक रिकॉर्ड

उनके अलावा भी प्रकाश राज, राहुल देव समेत कई सारे साउथ के ही ऐसे कलाकार हैं जो अगर अपना असर छोड़ते तो अर्जुन पर भारी पड़ जाते. लेकिन मेकर्स ने भी इस बारे में ज्यादा चिंतन लगता है नहीं किया और ये भूल गए कि एक विलेन की भी सही कास्टिंग और फिर परफॉर्मेंस किसी फिल्म की कमाई में बड़ा अंतर पैदा कर चुकी थी. खायर फिल्म तो अभी भी कमा रही है और अर्जुन कपूर की परफॉर्मेंस को पसंद भी किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म अभी भी अगर थोड़ा और कास्टिंग पर ध्यान देकर बनाई जाती तो बात कुछ और ही होती.


Source link

Back to top button