खबर फिली – नहीं चलेगा ‘पटियाला पैग’ सॉन्ग… कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को बड़ा झटका, तेलंगाना सरकार ने क्यों भेजा नोटिस? – #iNA @INA

सिंगर दिलजीत दोसांझ का ‘Dil-Luminati’ टूर चर्चा का विषय रहा है. दिल्ली और जयपुर के बाद वो हैदराबाद में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही सिंगर को बड़ा झटका लगा है. दरअसल तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के इवेंट ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा है.

दिलजीत दोसांझ का 15 नवंबर को हैदराबाद में कॉन्सर्ट होना है. लेकिन लाइव शोज को लेकर तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है. इस नोटिस के मुताबिक, लाइव शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाने पर रोक लगा दी गई है.

क्यों तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस?

दरअसल बच्चों के लिए हाई साउंड लेवल सेफ नहीं है. WHO की गाइडलाइंस के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. दरअसल दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर देखा गया है, जिसके तेलंगाना सरकार खिलाफ है. उनके नोटिस में मेंशन किया गया है कि बच्चों को लाउड म्यूजिक के अलावा फ्लैश लाइट से बचाना है.

Diljit Dosanjh Telagana Govt Issue Notice

तेलंगाना सरकार का नोटिस

इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ को ऐसे गानों को गाने से मना किया गया है, जिसमें ड्रग, शराब या फिर वायलेंस को प्रमोट किया गया हो. जैसे- पटियाला पैग, पंज तारा सॉन्ग. दरअसल दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए कॉन्सर्ट के दौरान यह गाने गाए गए थे. दिल्ली में 26 और 27 अक्टूबर को कॉन्सर्ट हुआ था.

नोटिस में क्या लिखा गया है?

WHO की गाइडलाइंस के अनुसार, 140 डीबी से ज्यादा साउंड प्रेशर के कॉन्टैक्ट में आना एडल्ट्स के लिए सेफ नहीं है. वहीं बच्चों के लिए लेवल 120 डीबी तक कम होता है. लेकिन स्टेज पर साउंड का लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है. इसी वजह से बच्चों को स्टेज पर जाने से रोका जा रहा है.

दरअसल दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को काफी प्यार मिल रहा है. दिल्ली में भी एक के जगह दो शोज रखे गए थे, ताकि जिन लोगों को पहले कॉन्सर्ट के लिए टिकट नहीं मिल सके, वो दूसरे में शामिल हो पाएं. दिलजीत दोसांझ ने इसी वजह से जयपुर के फैन्स से माफी भी मांगी थी. दरअसल उनके कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में भी बिक रहे हैं. हालांकि, हजारों की कीमत पर मिल रहे टिकट खरीदने के लिए भी पहले से स्लॉट बुक हैं.


Source link

Back to top button