खबर फिली – 1250 किलो चांदी, 28 किलो से ज्यादा सोना, 900 करोड़ की प्रॉपर्टी… ये थीं देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस – #iNA @INA

इस बीच हर तरफ एक्टर-एक्ट्रेसेस के कमाई के चर्चे हो रहे हैं, जिसमें कुछ वक्त पहले हुरुन इंडिया रिच लिस्ट की एक लिस्ट भी जारी हुई थी. इस लिस्ट में बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस के तौर पर जूही चावला का नाम सामने आया था. हालांकि, 90 की दशक की बात की जाए तो , एक ऐसी एक्ट्रेस भी थी, जो कि इससे भी अमीर थीं. हम बात कर रहे हैं तमिल एक्ट्रेस जयललिता का, जिन्होंने फिल्मी दुनिया के साथ ही साथ राजनीति की दुनिया में एक खास पहचान बनाई.

जयललिता के करियर की शुरुआत की बात करें तो, उन्होंने महज 15 साल की उम्र से ही कन्नड़ इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. फेमस हो जाने के बाद उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई. उस दौर में स्कर्ट पहनकर एक्टिंग करने वाली ये पहली एक्ट्रेस भी हैं. फिल्मों की दुनिया में जयललिता बहुत कामयाब रहीं, उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्में की. ये सारी फिल्में केवल तमिल में नहीं थी, बल्कि इसमें तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्में भी शामिल हैं.

1982 में राजनीति में ली एंट्री

करियर के टॉप पर होने के बावजूद उन्होंने फिल्मी दुनिया से अलविदा कहकर राजनीति में एंट्री ले लिया. साल 1982 में उन्होंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की. हालांकि, उसमें भी उन्हें कामयाब होने में ज्यादा समय नहीं लगा. कुछ ही वक्त के बाद उन्हें लोग अम्मा के नाम से बुलाने लगे. प्रॉपर्टी की बात करें तो, उनके पास दौलत के अलावा भी कई खास चीजें मौजूद थीं.
जयललिता के पास ऐसी शानदार अलमारियां और गहने थे जो कि राजघराने के लोगों के पास भी नहीं होते थे.

900 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी

जयललिता की इतनी प्रॉपर्टी केवल फिल्मों में काम करने से नहीं बल्कि राजनीति में भी आने के बाद बनी. जयललिता ने पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री का पद संभाला है. इन्हीं सब के बीच उन पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया गया, जिसमें कहा गया कि उनके पास कुल 900 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. अगर इसे हम आज के समय में देखेंगे तो ये कम से कम 5000 करोड़ रुपए होंगे.

चौकाने वाला हुआ खुलासा

इन मामलों में जयललिता के घर पर छापे भी डाले गए, जिसमें खुलासा हुआ कि उनके पास 10 हजार से ज्यादा साड़ी, 700 से ज्यादा जूते, 800 किलोग्राम चांदी और 28 किलोग्राम सोना है. साल 2016 में भी उनके खिलाफ एक जांच बैठी, जिसमें उनके पास से 1250 किलोग्राम चांदी और 21 किलोग्राम सोना पाया गया. जयललिता पर कई बायोपिक बनी, जिसमें से कुछ राजनीतिक विवादों के चलते कभी रिलीज नहीं हो पाई तो, कुछ स्क्रीन पर कमाल कर गई.


Source link

Back to top button