खबर फिली – चार लोगों ने लकी का रोल ठुकराया, फिर गोलमाल में ऐसे हुई थी तुषार कपूर की एंट्री – #iNA @INA

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोलमाल: फन अमलिमिटेड’ को कल्ट कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर और परेश रावल और रिमी सेन जैसे सितारे नज़र आए थे. फिल्म को रिलीज़ हुए करीब 18 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी इसकी चर्चा होती ही रहती है. अब रोहित शेट्टी गोलमाल का अगला पार्ट बनाने की तैयारी में हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने गोलमाल में तुषार कपूर की एंट्री पर अहम जानकारी शेयर की है.

गोलमाल में तुषार कपूर ने लकी का कैरेक्टर निभाया है. उनका कैरेक्टर बोल नहीं सकता है. पर फिल्म में जिस तरह से तुषार कपूर ने अपने कैरेक्टर को प्ले किया, वो रोल हमेशा के लिए अमर हो गया. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि तुषार कपूर लकी के रोल के लिए रोहित शेट्टी की पहली पसंद नहीं थे. इस बात का खुलासा खुद रोहित ने किया है.

रोहित शेट्टी ने किया ये खुलासा

रोहित शेट्टी ने मैशेबल इंडिया से बातचीत में तुषार के कैरेक्टर को लेकर कहा, “मजबूरी होती है ना. मैं कहता हूं, जब होना होता है तो हो जाता है. जब किस्मत सही होती है तो सब सही होता है. तुषार उस रोल के लिए तीसरी या चौथी पसंद थे. तीन-चार लोगों ने उस रोल के लिए मना कर दिया था. अरे, डायलॉग नहीं है. पहले से तीन एक्टर्स हैं. मैं कैसे करूंगा. वो गलत नहीं थे. मैं उन्हें क्या स्क्रिप्ट सुनाने जाता.”

किसका आइडिया था?

रोहित शेट्टी ने कहा कि तुषार कपूर को लेने का आइडिया फिल्म के लेखक नीरज वोरा का था. उन्होंने कहा, “नीरज ने कहा कि तुषार को सुनाए क्या ये. मैंने कहा कि चलो ये भी ट्राय कर लेते हैं. फिर हमने तुषार को सुनाया. उसने कहा कि आप संभाल लोगे ना, डायलॉग नहीं है. हमने कहां हैं.”


Source link

Back to top button