खबर फिली – Miss Universe 2024: भारत के करोड़ों लोगों का टूटा सपना, रिया सिंघा रेस से बाहर – #iNA @INA
दुनियाभर के लोगों की नजरें फिलहाल मिस यूनिवर्स 2024 के खिताब पर टिकी हुई हैं. इस साल भारत को रिया सिंघा रिप्रेजेंट कर रही हैं, जो कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीत चुकी हैं. टॉप 30 में रिया को देखने के बाद लोगों ने चौथी बार इतिहास रचे जाने की उम्मीद लगा रखी थी, जो कि अब टूट चुकी है क्योंकि रिया टॉप 12 में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहीं और मिस यूनिवर्स 2024 की रेस से बाहर हो गईं.
73वां मिस यूनिवर्स 2024 ब्यूटी पेजेंट मेक्सिको में ऑर्गेनाइज किया गया, जो कि भारत में आज यानी 17 नवंबर की सुबह 6.30 बजे से टेलीकास्ट किया जा रहा है. मिस यूनिवर्स 2024 के टॉप 12 की घोषणा की गई है, जिसमें भारत की रिया का नाम शामिल नहीं है बल्कि इसमें बोलीविया, मैक्सिको, वेनेजुएला, अर्जेंटीना, प्यूर्टो रिको, नाइजीरिया, रूस, चिली, थाईलैंड, डेनमार्क, कनाडा और पेरू के कंटेस्टेंट का नाम शामिल है.
टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा
मिस यूनिवर्स 2024 कंपटिशन के अपडेट की बात करें तो, अभी तक टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें मेक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड, वेनेजुएला और डेनमार्क ने अपनी जगह बना ली है. रिया सिंघा ने इस मिस यूनिवर्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने द गोल्डन बर्ड बनकर लोगों के दिलों में कास जगह बना ली.
View this post on Instagram
16 साल की उम्र से करती हैं मॉडलिंग
रिया के बारे में बात करें तो, वो गुजरात की रहने वाली हैं. इस साल की शुरुआत में रिया ने 51 फाइनलिस्ट को हराकर मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. इसके साथ ही साथ उन्होंने मिस टीन अर्थ 2023 और डिवाज मिस टीन गुजरात 2020 जैसा कई खिताब हासिल किया है. रिया ने 16 साल की उम्र से ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर ली थी. रिया ने अहमदाबाद के जीएलएस यूनिवर्सिटी से परफॉर्मिंग आर्ट्स की डिग्री हासिल की है.
Source link