खबर फिली – 180 दिनों 16 किलो वजन घटाया…’फ्रीडम एट मिडनाइट’ में महात्मा गांधी बनने के लिए इस एक्टर ने की कड़ी मेहनत – #iNA @INA
निखिल आडवाणी की ऐतिहासिक वेब सीरीज़ ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ सोनी लिव पर रिलीज़ हो चुकी है. इस वेब सीरीज़ में चिराग वोहरा ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया है. पर इस किरदार को निभाना उनके लिए आसान काम नहीं था. महात्मा गांधी के रोल में कास्ट करने से पहले शो के क्रिएटर निखिल आडवाणी ने चिराग से साफ कह दिया था कि उन्हें इस रोल के लिए 15 किलो वजन कम करना होगा. निखिल आडवाणी की इस डिमांड को चिराग ने पूरा भी किया.
चिराग वोहरा ने बताया कि जब उनकी मुलाकात निखिल आडवाणी से हुई थी तो निखिल ने उनक ने उनसे कहा था, “मैं तुम्हें गांधी के कैरेक्टर में कास्ट करूं या नहीं, ये अलग बात है, लेकिन पहली चीज़ जो तुम्हें करनी है वो ये कि तुम्हें 15 किलोग्राम वजन घटाना है.”
6 महीने में 16 किलो घटाया
चिराग ने बताया कि जिस वक्त उनसे वजन घटाने को कहा गया उस वक्त उनका वजन करीब 72 किलोग्राम था. उन्होंने कहा, “मैंने सर से कहा ‘अगर आप मुझे शो में कास्ट करते हैं, मैं वो सब करूंगा जो आप मुझसे करने के लिए कहेंगे.’” इसके बाद डाइट प्लान को फोलो कर के चिराग ने अगले 6 महीने के अंदर ही 16 किलो वजन कम कर लिया और फिर वो जनवरी में सेट पर पहुंचे.
शो पर चार साल किया काम
चिराग ने बताया, “निखिल सर ने इस शो पर अपनी राइटिंग टीम के साथ चार साल तक काम किया. शूट शुरू करने से पहले हम एक्टर्स ने भी काफी तैयारियां की. पर जब एक बार हम सेट पर पहुंच गए तो सर ने कहा ‘जो भी तैयारियां की हैं भूल जाओ. इस लम्हें को महसूस करो और जादू होने दो.’” चिराग ने कहा कि निखिल की उस बात को सुनने के बाद उनके अंदर का आर्टिस्ट जाग गया था और फिर सब कुछ सही दिशा में होता गया.
Source link