खबर फिली – Bollywood Movies Re Release In 2024: 10-15 नहीं, इस साल री-रिलीज हुईं 28 फिल्में, इस पिक्चर ने की छप्परफाड़ – #iNA @INA

साल 2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास रहा है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में बड़े पर्दे पर दोबारा से रिलीज की गई. फिल्मों के री-रिलीज के इस दौर में कई सारी ऐसी फिल्में थी जिस देखने के बाद पुरानी विरासत को एक बढ़ावा मिला है. उसके साथ ही कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्में भी थीं, जो अपने असल रिलीज के अच्छी कहानियां होने के बावजूद उस समय लोगों पर खास प्रभाव नहीं डाल पाई, मानों कि इस साल में कुछ फिल्मों में दोबारा जान भर दी गई.

पुरानी फिल्मों को दोबारा से थिएटर में देखने की फीलिंग काफी मजेदार रही है. इस तरह से फिल्मों को दोबारा से रिलीज करना फिल्मी जगत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हुआ. इस साल की शुरुआत से लेकर अभी तक लगभग 28 फिल्मों को दोबारा रिलीज किया गया. इनमें 90 को दशक के भी फिल्म शामिल थे, हालांकि अभी भी कुछ फिल्में आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें ‘करण-अर्जुन’ का नाम शामिल है.

कब-कब रिलीज हुई फिल्में?

  1. चक दे ​​इंडिया– जनवरी 2024
  2. जब वी मेट– 14 फरवरी, 2024
  3. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे– फरवरी, 2024
  4. रॉकस्टार– 17 मई, 2024
  5. गली बॉय– 7 जून 2024
  6. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा– जून 2024
  7. पार्टनर– 30 जुलाई 2024
  8. हम आपके हैं कौन– 9 अगस्त, 2024
  9. लैला मजनु – 9 अगस्त, 2024
  10. मैंने प्यार किया– 23 अगस्त, 2024
  11. रहना है तेरे दिल में – 30 अगस्त, 2024
  12. शोले– 31 अगस्त 2024
  13. राजा बाबू– अगस्त 2024
  14. दंगल– अगस्त 2024
  15. गैंग्स ऑफ वासेपुर– 30 अगस्त
  16. तुम्बाड– 13 सितंबर 2024
  17. बॉम्बे से गोवा– 13 सितंबर 2024
  18. पड़ोसन-13 सितंबर 2024
  19. वीर जारा– 13 सितंबर 2024
  20. तुम बिन– 20 सितंबर, 2024
  21. ताल – सितम्बर 27, 2024
  22. ये जवानी है दीवानी– 5 अक्टूबर, 2024
  23. खोसला का घोसला-18 अक्टूबर 2024
  24. अजब प्रेम की गजब कहानी– 25 अक्टूबर, 2024
  25. सनम तेरी कसम– अक्टूबर 2024
  26. लव आज कल-15 नवंबर, 2024
  27. परदेस– 15 नवंबर, 2024
  28. कल हो न हो– 15 नवंबर, 2024
  29. करण अर्जुन– 22 नवंबर (अपकमिंग)
  30. महानगर– 22 नवंबर (अपकमिंग)

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘तुम्बाड’ ने असल रिलीज के दौरान केवल 13.50 करोड़ रुपए का कमाई की थी, लेकिन दोबारा रिलीज किए जाने के बाद इस फिल्म ने केवल 4 हफ्तों में हा 30.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. साथ ही इस फिल्म की तारीफ भी बहुत की गई.

इसके साथ ही तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर ‘लैला मजनु’ ने भी रिलीज के दौरान केवल 2.70 करोड़ रुपए ही अपने नाम कर पाई थी, वहीं दोबारा रिलीज किए जाने पर इसने 10.50 करोड़ रुपए की कमाई की. सभी दोबारा रिलीज की गई फिल्मों में ‘तुम्बाड’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.


Source link

Back to top button