खबर फिली – ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ा, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ भी छूट गई बहुत पीछे – #iNA @INA
2024 के बाकी बचे हुए महीनों में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का तो क्लैश ही होने वाला है. इसके अलावा ‘पुष्पा 2’ और ‘कंगुवा’ जैसी फिल्में भी इसमें शामिल हैं.
IMDB की एक लिस्ट है, जिसमें रेटिंग और क्लिक्स के आधार पर फिल्मों को रैंक किया गया है. यानी इस वक्त किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है. किसके लिए लोग कितने बेसब्रे हैं. ये इस लिस्ट में पता चला है. इसमें ‘भूल भुलैया 3’ ने बाजी मार ली है.
‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ा
IMDB पर एक लाइव ट्रैकिंग मीटर की तरह का कुछ चलता रहता है. इसे आप मोस्ट एंटिसिपेशन लिस्ट का नाम दे सकते हैं. इसमें आने वाली फिल्मों के बारे में ये पता चलता है कि लोग किस फिल्म के बारे में ज्यादा बात कर रहे हैं. माने किस पर ज्यादा एक्टिविटी हो रही है. चूंकि अभी सबसे नजदीक ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज है. इसलिए इस लिस्ट में ये दोनों फिल्में ही पहली दो पोजीशन्स पर हैं.
किसे मिले कितने पॉइंट?
43.7% के साथ पहले नंबर पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ है. इसके बाद ‘सिंघम अगेन’ है. इसको IMDB की तरफ से 40.1% एंटिसिपेशन पॉइंट मिले हैं. यही दोनों फिल्में सारी बाजी मार ले गई हैं. ‘पुष्पा 2’ के आने में अभी समय है. इसलिए ये तीसरे नंबर पर है. 4.6% का एंटिसिपेशन इसके खाते में आया है. चौथे नंबर पर है ‘कंगुवा’. इसे 2.5% एंटिसिपेशन पॉइंट मिले हैं. पांचवें नंबर पर है ‘अमरण’, इसे 2 प्रतिशत पॉइंट मिले हैं.
IMDB मोस्ट एंटिसिपेटेड मूवी लिस्ट
फिल्म | पॉइंट्स |
‘भूल भुलैया 3’ | 43.7% |
‘सिंघम अगेन’ | 40.1% |
‘पुष्पा 2’ | 4.6% |
‘कंगुवा’ | 2.5% |
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के दिन रिलीज हो रही हैं. दोनों की रिलीज डेट 1 नवंबर है. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो रही है 6 दिसंबर को, और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट 14 नवंबर है. देखते हैं कौन-सी फिल्म ज़्यादा कमाई करती है.
Source link