खबर फिली – KANGUVA नहीं जमी? OTT पर घर बैठे देखें 147 मिनट की ये साउथ हिस्टोरिकल ड्रामा, बजट से 3 गुना वसूले हैं – #iNA @INA

ARM Film OTT Streaming: साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगूवा को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. ये 4 दिन किसी भी फिल्म की कमाई के लिए बहुत क्रुशियल होते हैं. लेकिन अगर इस मौके पर भी फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है तो इसका मतलब की फिल्म के भविष्य के लिए ये एक अच्छी खबर नहीं है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. ऐसे तो फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है लेकिन अगर इसके बजट की ओर गौर करें तो उस लिहाज से फिल्म को वैसी शुरुआत नहीं मिली हैं जिसकी उम्मीद मेकर्स ने की होगी. ऐसे में अब इस फिल्म के हिट होने को लेकर भी संशय बनता नजर आ रहा है.

वहीं फिल्म के लिए आगे की राह भी इतनी आसान नहीं होने वाली है. दरअसल मौजूदा समय में पहले से लगी फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन अभी भी ठीक-ठाक ऑडियंस कैप्चर कर ले जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो प्रदूषण की वजह से फिल्मों की कमाई पर भी असर पड़ा है. लोग घरों से बाहर ना निकलने के लिए मजबूर हैं या बहुत जरूरी मौकों पर ही ऐसा कर रहे हैं. इसकी वजह साफ है. जान है तो जहान है. ऐसे में अगर आप भी किसी भी कारणवश कंगूवा फिल्म देखने के लिए नहीं जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी ऐसे ही बैकड्रॉप पर बनी फिल्में देख सकते हैं.

क्या है ARM की कहानी?

आर्म फिल्म मलियालम भाषा की एक एडवेंचरस-ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. ये एक्शन-ड्रामा फिल्म अब हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है. फिल्म की कहानी एक गांव में रहने वाले परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी है. एक दफा गांव में एक तारा टूटकर गिरता है. टूटे हुए तारे में से कई कीमती खजाने निकलते हैं. इन खजानों को मिलाकर और अन्य रहस्यमयी धातुओं को मिलाकर एक देवी की मूर्ति बनाई गई थी. इस अमूल्य मूर्ति पर सभी की नजरें थीं. उस मूर्ति के लिए कई अलग-अलग खेपों के बीच लड़ाई होती है. फिर कैसे ये मूर्ति अपने वास्तविक स्थान पर जाती है उसी पर ये फिल्म बनी है.

कंगूवा की कहानी

कंगूवा की कहानी की बात करें तो इस हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म की कहानी राजा वेल परी के जीवन पर बेस्ड थी. वे तमिलाकाम में परांबूनाडु के राजा थे. वे एक उदार राजा थे. लेकिन अपने-अपने स्थान के विस्तार के लिए जब चोल, पंड्या और चेर के बीच में जंग छिड़ी तो तमिलाकाम में हालात बदतर होते चले गए. वेल परी राजा भी बहुत साहसी थे और वे भी पीछे नहीं हटे. उन्हीं के जीवन से प्रेरित होकर और वीरता से प्रभावित होकर ये फिल्म बनाई गई.

ये भी पढ़ें- शादी के 29 साल बाद बेगम सायरा से तलाक ले रहे हैं AR Rahman, वकील ने जारी किया स्टेटमेंट

कंगूवा का बॉक्स ऑफिस

अच्छी पब्लिसिटी, महेंगे बजट और तगड़ी स्टारकास्ट के बाद भी ये फिल्म कोई खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर दिखा नहीं पा रही है. फिल्म तो हिंदी ऑडियंस को भी इंप्रेस कर पाने में अब तक नाकाम रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. लेकिन फिल्म हफ्तेभर में बजट का आधा तो छोड़िए, 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर सकी है. फिल्म का कलेक्शन 6 दिन में 60 करोड़ रुपये का रहा है जिसे बहुत ज्यादा खास नहीं कहा जा सकता है. देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में इस फिल्म का कलेक्शन कैसा रहेगा.


Source link

Back to top button