खबर फिली – ये एक गलती नहीं करते अनिल कपूर के भाई संजय कपूर, तो सलमान खान जैसा होता स्टारडम – #iNA @INA
अनिल कपूर के पास नाम से लेकर पैसे तक, किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘वो सात दिन’ के जरिए डेब्यू करने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी एक्टिंग का लोगों के ऊपर इस कदर जादू चलाया कि आज 67 साल की उम्र में भी उनका स्टारडम बरकरार है. हालांकि, दूसरी तरफ उनके छोटे भाई संजय कपूर का करियर कुछ खास नहीं रहा है.
संजय ने साल 1995 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. उसी साल ‘राजा’ के नाम से उनकी एक फिल्म आई थी, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था और वो फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. यहां से लगा था कि अब संजय के करियर को उड़ान मिलेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हुईं.
संजय कपूर को एक गलती पड़ी भारी
साल 2003 में संजय ने एक ऐसी गलती की थी, जिसका असर भी उनके करियर पर पड़ा. अगर उनसे वो गलती नहीं होती तो आज वो बॉलीवुड में एक अलग मुकाम पर हो सकते थे और उनका स्टारडम सलमान खान जैसा हो सकता था. चलिए जानते हैं कि आखिर संजय ने क्या गलती की थी.
सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से कनेक्शन
साल 2003 में ‘तेरे नाम’ रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान नजर आए थे. इस फिल्म के जरिए रातोंरात सलमान हर तरफ छा गए थे. उनके करियर को एक नई उड़ान मिली थी. इस फिल्म का खुमार फैन्स के ऊपर इस कदर चढ़ा था कि आज तक नहीं उतर पाया है. सलमान का अंदाज हो या फिर उनका हेयर स्टाइल, सबकुछ काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था. हालांकि, सलमान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे.
दरअसल, इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, पहले इसे अनुराग कश्यप बनाने वाले थे. सलमान के साथ मतभेद की वजह से इस फिल्म का डायरेक्टर बदल गया और अनुराग की जगह सतीश कौशिक इस फिल्म का हिस्सा बन गए.
संजय कपूर ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म
रिपोर्ट के अनुसार जब अनुराग इस फिल्म के डायरेक्टर थे तो उस समय इस फिल्म का ऑफर संजय कपूर मिला था. हालांकि, किसी वजह से उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. बाद में इसका ऑफर सलमान के पास चला गया और राधे का किरदार निभाकर वो हर तरफ छा गए. अगर संजय इस फिल्म को रिजेक्ट नहीं करते तो जो पॉपुलैरिटी सलमान को मिली, वो उनको मिल सकती थी.
Source link