दुनियां – G-7 सम्मेलन में ऋषि सुनक से मिले पीएम मोदी, INDIA-UK पार्टनरशिप को लेकर हुई बात – #INA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान सुनक ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने सुनक को ब्रिटेन में होने वाले चुनाव को लेकर शुभकामनाएं दी. मुलाकात के वक्त दोनों नेता एक दूसरे को गले लगाते हुए भी नजर आए. बैठक में भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर चल रही बातचीत की समीक्षा भी हुई.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अगले महीने होने वाले आम चुनावों की तैयारी कर रहे यूनाइटेड किंगडम के लोगों को भी अपनी शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं के बीच भारत-ब्रिटेन ‘रोडमैप 2030’ की व्यापक समीक्षा हुई. व्यापार, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर और आपसी हित के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मामलों पर भी चर्चा की गई. बता दें, दोनों देशों के बीच लगातार उच्च स्तरीय राजनीतिक द्विपक्षीय बैठकों के माध्यम से सभी क्षेत्रों में आपसी संबंध काफी मजबूत हुए हैं.

It was a delight to meet PM @RishiSunak in Italy. I reiterated my commitment to further strengthen the India-UK Comprehensive Strategic Partnership in the third term of the NDA Government. There is great scope to deepen ties in sectors like semiconductors, technology and trade. pic.twitter.com/ehjhFY89cE
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024

पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट
मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट भी साझा की. इसमें उन्होंने लिखा कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से इटली में मिलकर खुशी हुई. इस वार्ता के दौरान एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. आगे उन्होंने लिखा साथ ही टेक्नोलॉजी और व्यवसाय जैसे सेक्टर में भी रिश्तों को गहरा करने की गुंजाइश है. रक्षा क्षेत्र में भी संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई.
रणनीतिक संबंधों को किया मजबूत
भारत और यूके रणनीतिक साझेदारी शेयर करते हैं. दोनों देशों के बीच लगातार उच्च स्तरीय राजनीतिक द्विपक्षीय बैठकों के माध्यम से सभी क्षेत्रों में देश के आपसी संबंध मजबूत हुए हैं. भारत और ब्रिटेन पिछले कुछ वर्षों में रक्षा सहयोग, आतंकवाद विरोधी प्रयासों, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने रणनीतिक संबंधों को मजबूत कर रहे हैं.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button