दुनियां – दिल्ली से अमेरिका जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रूस में इमरजेंसी लैंडिंग – #INA
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-183) की तकनीकी कारणों से आपात लैंडिंग करानी पड़ी है. फ्लाइट को रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा गया है. इसको लेकर एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
Air India flight AI-183 operating Delhi to San Francisco has been diverted to Krasnoyarsk International airport (UNKL) in Russia due to a technical reason. The aircraft has landed safely and we are working with relevant authorities to ensure guests are taken care of while we
— Air India (@airindia) July 18, 2024
बीते महीने दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था. इसके बाद आनन-फानन यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें लोगों को इमरजेंसी गेट से निकालते हुए देखा गया था. इतना ही इस दौरान कई यात्री फ्लाइट से कूदते भी दिखाई दिए थे. बम की सूचना से दिल्ली एयपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
फ्लाइट के बाथरूम में टिशू पेपर के ऊपर बम लिखा हुआ पाया गया था. इसके बाद जान शुरू की गई थी. मैसेज में लिखा था, 30 मिनट में बम विस्फोट. इस मैसेज को फ्लाइट 6E2211 में पायलट ने देखा था. इससे पहले दिल्ली से वडोदरा के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर बम शब्द लिखे होने से अफरा-तफरी मच गई थी.
उड़ान से ठीक पहले हुई इस घटना के समय विमान में 175 यात्री सवार थे. ये घटना 15 मई की शाम 7.30 बजे की थी. मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों जांच के लिए विमान को एकांत में ले जाया गया था. इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link