दुनियां – पोलैंड में पीएम मोदी ने जामसाहेब मेमोरियल पर दी श्रद्धांजलि, शाही परिवार के वंशज ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र – #INA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय पोलैंड यात्रा पर हैं. पीएम ने बुधवार को पोलैंड के वारसॉ में जाम साहब ऑफ नवानगर मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी. यहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैकड़ों पोलिश बच्चों को शरण देने वाले नवानगर के महाराजा दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा की प्रतिमा है. इस पर जामनगर राजघराने के वंशज जाम साहब शत्रुशीयसिंहजी दिग्विजयसिंकी जडेजा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर धन्यवाद भी किया.
इस मौके पर नवानगर के जाम साहब विंग कमांडर शत्रुशीयसिंहजी दिग्विजयसिंकी जडेजा ने अपनी खुशी साझा की कि प्रधानमंत्री ने पोलैंड में उनके विस्तारित परिवार के साथ बातचीत की. उन्होंने पोलिश लोगों द्वारा सहन की गई अकल्पनीय परीक्षाओं और कष्टों के प्रति गहरी श्रद्धा पर चर्चा भी की. उन्होंने एक लिखित बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के ये विवेकपूर्ण भाव महाराजा दिग्विजय सिंहजी रणजीत सिंहजी जडेजा की भावना और मानवता को दर्शाते हैं.
पीएम मोदी से किया ये अनुरोध
दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पर उन्होंने पीएम के विचारों और उनके हाव भाव की तारीफ भी की. इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि विरासत को आगे बढ़ाने और भारत-पोलैंड के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री से दोनों देशों के बीच युवा, छात्र और सांस्कृतिक आदान-प्रदान स्थापित करने पर विचार करने का भी अनुरोध किया.
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
जाम साहब मेमोरियल में दिग्विजयसिंहजी रणजीतसिंहजी जडेजा को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जाम साहब मानवता और करुणा के एक न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण दुनिया की महत्वपूर्ण नींव हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जाम साहब को पोलैंड में डोबरी महाराजा के नाम से याद किया जाता है.
Humanity and compassion are vital foundations of a just and peaceful world. The Jam Saheb of Nawanagar Memorial in Warsaw highlights the humanitarian contribution of Jam Saheb Digvijaysinhji Ranjitsinhji Jadeja, who ensured shelter as well as care to Polish children left homeless pic.twitter.com/v4XrcCFipG
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
गुजरात सीएम ने भी किया पोस्ट
इसको लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी इस यात्रा का स्वागत किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गुजराती भाषा में पोस्ट करते हुए कहा कि भारत और पोलैंड के संबंधों में गुजरात की भूमिका इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में संरक्षित है. प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और पोलैंड के संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत करेगी.
ભારત અને પોલેન્ડના સંબંધોમાં ગુજરાતની ભૂમિકા ઇતિહાસના પાનાઓમાં સુવર્ણ અક્ષરોમાં સચવાયેલી છે.
બીજા વિશ્વયુદ્ધ વખતે પોલેન્ડના વિસ્થાપિત થયેલા 600 થી વધુ બાળકોને નવાનગરના મહારાજા જામસાહેબ દિગ્વિજયસિંહજીએ ગુજરાતમાં આશરો આપ્યો હતો. પોલેન્ડના લોકો આજે પણ જામસાહેબના આ પિતૃવાત્સલ્ય અને pic.twitter.com/lcHcOaJ5CD
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) August 21, 2024
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link