दुनियां – पेजर ब्लास्ट में मारे गए साथियों के जनाजे में पहुंचे, तभी फटने लगे वॉकी-टॉकी, देखें खौफनाक VIDEO – #INA

लेबनान में पिछले दो दिनों से धमाकों से दहल रहा है. मंगलवार 17 सितंबर को हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर में ब्लास्ट हुआ, जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी वहीं सैंकड़ों लोग जख्मी हो गए. वहीं बुधवार को कई जगहों पर वॉकी-टॉकी में धमाके हुए. इनमें से एक धमाका पेजर ब्लास्ट में मारे गए हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के समय हुआ. इस धमाके का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकते हैं कि अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. लोग सांसद के बेटे को आखिरी विदाई दे रहे थे. इसी दौरान अचानक से जोरदार धमाका हुआ, जिससे चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

Tons of Hezbollah walkie talkies are reportedly blowing up in Lebanon today, including at a funeral for some of the militants who didnt survive yesterdays carnage. pic.twitter.com/8S0HCHK3GD
— Ian Miles Cheong (@stillgray) September 18, 2024

गैजेट’ स्ट्राइक से इमारतों, गाड़ियों में लगी आग
इस गैजेट’ स्ट्राइक से कई इमारतों, दुकानों और गाड़ियों में आग लग गई. इन धमाकों के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें लेबनान में मची तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है. सड़कों पर खून बिखरा पड़ा है, हर तरफ एंबुलेंस की की आवाज सुनाई दे रही है.वहीं किसी वीडियो में गाड़ी जलती दिखा दे रही है, तो कहीं बिल्डिंग में लपटें उठती नजर आ रही है.
कई जगहों पर हुए विस्फोट
लेबनान में कई जगहों पर सैंकड़ों विस्फोट हुए हैं, बीते दिन करीब 4000 से अधिक पेजर ब्लास्ट के बाद वॉकी-टॉकी समेत तमाम इलेक्टॉनिक उपकरणों में धमाके हुए हैं. बुधवार को हुए इन धमाकों में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 420 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. वहीं मौत का आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना है.
हिजबुल्लाह ने इजराइल को माना दोषी
लेबनान में हुए इन धमाकों की कई देशों ने निंदा की है. हिजबुल्लाह ने इस करतूत के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. बीते दिन हिजबुल्लाह ने कहा था कि वो इसका बदला जरूर लेगा और इजराइल को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button