दुनियां – बोस्टन और लॉस एंजिलिस में दो नए काउंसलेट खोलेगा भारत, US में पीएम मोदी का ऐलान – #INA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल ये घोषणा की थी कि सिएटल में हमारी सरकार भारत का एक नया काउंसलेट खोलेगी और इस पर काम शुरू हो चुका है. पीएम ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी मजबूत हो रही है. ये वैश्विक साझेदारी भलाई के लिए एक बड़ा कदम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने दो और काउंसलेट के लिए सुझाव मांगे थे. इसलिए अब भारत ने आपके सुझावों के बाद ये फैसला लिया है कि बोस्टन और लॉस एंजिलिस में भारत के दो नए काउंसलेट खोले जाएंगे.
The partnership between America and India is growing stronger. Our partnership is aimed at global good, and we are increasing cooperation in every sector. We have taken your convenience into consideration.
Last year, I announced the opening of a new Indian consulate in Seattle. pic.twitter.com/MorwZSdGyx
— BJP (@BJP4India) September 22, 2024
अब हमारा नमस्ते भी ग्लोबल हो गया-पीएम मोदी
न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिजियम में पीएम मोदी ने नमस्ते को लेकर भारतवंशियो से नमस्ते यूएस! करके अपने संबोधन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘अब हमारा नमस्ते भी ग्लोबल हो गया है. यह सब आपने किया है. आपका प्यार मेरा सौभाग्य है.’ इसके साथ ही भारतीय समुदाय से उन्होंने कहा कि आपके सामर्थ्य को, भारतीय प्रवासियों के सामर्थ्य को समझता रहा हूं. जब मेरे पास कोई सरकारी पद नहीं था तब भी समझता था और आज भी समझता हूं. मेरे लिए, आप सभी भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं.
अब अपना नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आपने किया है।
अपने दिल में भारत को बसा कर रखने वाले हर भारतीय ने ये किया है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/3A7AkcgxsB
— BJP (@BJP4India) September 22, 2024
भारत अवसरों की धरती है- पीएम मोदी
इस संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि पिछले एक दशक से भारत 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है. अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने. उन्होंने कहा कि भारत आज भारत आज अवसरों की धरती है, अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता अब भारत अवसरों का निर्माण करता है.
एक दशक से भारत, 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। अब हर भारतीय चाहता है कि भारत जल्दी से तीसरे नंबर की सबसे बड़ी इकोनॉमी बने।
भारत आज, land of opportunities है, अवसरों की धरती है।
अब भारत, अवसरों का इंतजार नहीं करता, अवसरों का निर्माण करता है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/R1P4HekmdO
— BJP (@BJP4India) September 22, 2024
ये भी पढ़ें- अमेरिका-इंडिया दुनिया की नई AI पावर, यूएस में भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link