दुनियां – इजराइल-अमेरिका के बयान से ईरान लेगा चैन की सांस या करेगा पलटवार? – #INA

इजराइल ने ईरान पर पलटवार कर एक अक्टूबर के हमले का बदला ले लिया है. आधी रात को इजराइली सेना ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमला किया. राजधानी तेहरान समेत पांच शहरों के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस हमसे में हालांकि, ईरान को कुछ खासा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन इस अटैक के बाद पूरे ईरान में हड़कंप मच गया है.
ईरान पर हमले के बाद इजराइल ने कहा कि ईरान में उसका ऑपरेशन पूरा हो गया. उसने ईरान में तीन चरण में हमले किए. वहीं, अमेरिका ने भी यही बात कही. अमेरिका ने कहा कि ईरान पर इजराइल की कार्रवाई खत्म हो गई है. ईरान तनाव को बढ़ावा न दे. अमेरिका ने ईरान से पलटवार न करने की अपील की है. मगर सवाल यह है कि क्या ईरान इजराइल-अमेरिका के बयान से चैन की सांस या पलटवार करेगा?
इजराइल ने लिया ईरान से बदला
ईरान के एक अक्टूबर के हमले के बाद इजराइल ने यह ठान लिया था कि वह ईरान पर हमला जरूर करेगा और उसने 25 दिन बाद ऐसा करके दिखा दिया. हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान ने एक अक्टूबर को तेल अवीव में हमला किया था. ईरान पर इजराइल का ताजा हमला उसी का जवाब है. हमले के बाद इजराइली सेना ने कहा है कि उसे जवाब देने का हक है.
इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि ईरान 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर लगातार हमले कर रहा है, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं. दुनिया के हर दूसरे संप्रभू देश की तरह इजराइल के पास भी जवाब देने का अधिकार है. हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं. हम इजराइल और इजराइल के लोगों के हर जरूरी कदम उठाएंगे.
पलटवार की गलती न करे ईरान- IDF
हगारी ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान पलटवार करने की गलती करेगा तो उसे उसकी कीमत फिर चुकानी होगी. हम फिर उस पर हमला करेंगे और तुरंत करेंगे. इजराइल ने 100 से ज्यादा फाइटर जेट से ईरान में हमला किया है. इजराइली सेना ने तेहरान समेत ईरान के 10 से ज्यादा ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इजराइल ने सीरिया में भी हवाई हमला किया.
ईरान ने दागी थी 180 से ज्यादा मिसाइलें
ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल में 180 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें दागी थीं. हमले के बाद ईरान ने कहा था कि हमास और हिजबुल्लाह चीफ की हत्या के बदले में यह कार्रवाई की गई है. ईरान के इस हमले के बाद न सिर्फ इजराइल बल्कि अमेरिका भी अलर्ट मोड पर आ गया था. इस हमले के बाद इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कसम खाई थी कि वह इसका बदला जरूर लेंगे और ईरान को कीमत चुकानी पड़ेगी.

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम

Source link

Back to top button