Political – सीमा पर बैठे लोग किसान नहीं, कोई और हैं… अंबाला में बोले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर- #INA
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभा राजनीतिक दल जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और सूबे के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर बैठे किसानों की मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये लोग किसान नहीं बल्कि किसानों का मुखौटा पहने कोई दूसरे लोग हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब का रास्ता बॉर्डर बंद है, जिससे खासतौर पर व्यापारियों को परेशानी हो रही है.
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने उस रास्ते को खोलने की योजना बना ली थी, लेकिन सीमा पार जो लोग बैठे हैं, वो किसान नहीं हैं, वो किसान का मुखोटा पहने कुछ ऐसे लोग हैं जो व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं और सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. आप भी जानते हैं वो कौन हैं. उन्होंने कहा कि अंबाला शहर सीमा के नजदीक है यही वजह है कि यहां के लोगों को इस बात से ज्यादा परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Haryana: While addressing party workers in Ambala, Union Minister & former CM Manohar Lal Khattar said, “There is a big issue. The route to Punjab at the (state) border, is closed…We had made all the plans to open this route. But the people sitting on that side are not pic.twitter.com/VvAy1gLIPC
— ANI (@ANI) September 25, 2024
‘किसानों को दस्तावेज दिखाने होंगे’
उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग खुश हैं कि उन्होंने ऐसे लोगों को राज्य में कदम नहीं रखने दिया, लोगों ने मजबूत नाकाबंदी की है. उन्होंने कहा कि किसानों का मुखौटा पहने जो लोग बैठे हैं उन्हें साइन करके अपने दस्तावेज कोर्ट में देना पड़ेगा. पूर्व सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस बात को देख रहा है और जल्द ही इसका हल निकलेगा.
‘किसानों ने उत्पात मचाया’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों ने पिछली बार काफी उत्पात मचाया था, ऐसा किसान होते कौन हो सकता है जो लाल किले पर चढ़ जाए, ये देश के प्रति अपमान है और देश इस अपमान को नहीं सहेगा. उन्होंने आगे कहा कि देश के कानून व्यवस्था में सामान्य परिवर्तन किया जाता है तो किसान कहता है कि इन कानूनों को बदल दो इन्हें रद्द कर दो. उन्होंने कहा कि सिसान को किसानों की बात करना चाहिए, न कि देश और राज्य के कानून के बारे में. खट्टर ने कहा कि ये लोग बिना मतलब के मुद्दे उठाते हैं, ऐसे में इन लोगों से भी को सावधान रहना चाहिए.
दरअसल विपक्ष चुनाव में लगातार किसानों का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी पर हमलावर है. किसान आंदोलन विपक्ष के लिए इस चुनाव में एक बड़ा हथियार है, जिसे वो हर कीमत में भुनाना चाहता है, हर रैली में किसान आंदोलन का जिक्र किया जा रहा है. वहीं बीजेपी लगातार इस कोशिश में है कि किसी भी तरह इस मुद्दे का असर लोगों पर न पड़े.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link