Political – कुछ भी साबित नहीं कर सकते, चाहे तो जांच करा लें…वाड्रा का पीएम मोदी पर पलटवार- #INA
रॅाबर्ट वाड्रा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा था. प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर मेरे नाम का इस्तेमाल किया है. हरियाणा और केंद्र में उनकी अपनी सरकार है, चाहे तो जांच करा लें.
मिडिया से बात करते हुए वाॅड्रा ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पिछले 10 सालों में उन्होंने मेरे ऊपर कितनी जांच की. जांच के लिए आयोग बनाए. ढींगरा आयोग ने मेरी कंपनियों पर जांच की थी. लेकिन कुछ नहीं मिला. हरियाणा में मेरी कितनी जमीन है, इसकी भी जांच के लिए आरटीआई डाले गये. हमें हर तरह के नोटिस मिले हैं. हरियाणा में हम जो भी काम कर रहे थे, उसे रोक दिया गया. मैंने जिन कंपनियों से डील की, उन्हें नोटिस भेजे गए. इस तरह उन्होंने पिछले दशक में मेरे हर तरह के काम को बाधित करने की कोशिश की. मेरे पास कितनी जमीन है, यह पता लगाने के लिए आयोग बनाए और लेकिन कुछ भी साबित नहीं हुआ. वे कुछ भी साबित नहीं कर सकते क्योंकि मेरी कंपनियों ने कोई गड़बड़ी नहीं की है.
बीजेपी से तंग आ चुकी है जनता
वाड्रा ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री ने दलालों को और दामादों का जिक्र किया है, वह सही नहीं है. हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा के लोग इस सरकार से खुश नहीं हैं और इसलिए प्रधानमंत्री लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनावों पर वाड्रा ने कहा मुझे लगता है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं. यह बदलाव जरूरी भी है क्योंकि लोगों ने बीजेपी को दो कार्यकाल दिए. बीजेपी यहां राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी दस साल से शासन कर रही है.
#WATCH | Businessman Robert Vadra says, “I’m quite surprised that once again the Prime Minister has used my name. They’ve had their own government in Haryana as well as in the center. I know that in the last decade, they have had commissions set up, the Dhingra commission was set pic.twitter.com/n6UfwxHKES
— ANI (@ANI) September 26, 2024
क्या कहा था प्रधानमंत्री ने
हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने सोनीपत जिले के गोहाना में बुधवार को रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य को दलालों और दामादों के हवाले कर दिया था.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link