Political – ‘भारत को डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं…’, 600 मदरसे बंद करने पर सरमा का राहुल को जवाब- #INA
हिमंत बिस्वा सरमा.
हरियाणा के सोनीपत में अहम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ा बयान दिया. सोनीपत की रैली में उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेसियों ने पूछा कि आपने असम में 600 मदरसे क्यों बंद किए? मैंने कहा कि मैं बाकी भी बंद कर दूंगा. भारत को डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं. देश में जो बाबर घूम रहे हैं, उन्हें बाहर करना होगा. सीएम सरमा ने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और धारा 370 को वापस लाना चाहते हैं.
सीएम सरमा ने कहा कि राहुल गांधी देश में वादा खिलाफी का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. खटा-खट योजना के तहत कहते हैं कि 8000 रुपये देंगे और मैनिफेस्टो में 2000 का वादा करते हैं. हरियाणा में 2 लाख नौकरियों का उनका वादा भी खर्ची पर्ची से कमाने का नया साधन है.
#WATCH | Haryana: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, “I held meetings in Sonipat, Julana, and Kalka. The response is very positive and the BJP will definitely form the government… During the Lok Sabha elections, Rahul Gandhi roamed around with a copy of the constitution in all pic.twitter.com/fre9kUCKXY
— ANI (@ANI) September 29, 2024
राहुल ने पूरे देश में झूठ फैलाया, अब कहां गया संविधान?
वहीं, मीडिया से बातचीत में असम के सीएम ने कहा कि मैंने सोनीपत, जुलाना और कालका में बैठकें कीं. माहौल बीजेपी के पक्ष में है और बीजेपी सरकार जरूर बनाएगी. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी सभी रैलियों में संविधान की कॉपी लेकर घूमे थे. अब कहां गया संविधान? अब वो ये नहीं कहते कि संविधान खतरे में है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पेंशन और अग्निवीर योजना की बात की थी, लेकिन अब वो अब इस बारे में बात नहीं करते. वो अब आरक्षण खत्म करने के पक्ष में हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश रची और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पूरे देश में झूठ फैलाया.
हरियाणा में नहीं इटली में आ रही कांग्रेस- CM सरमा
वहीं, जब उनसे ये पूछा कि क्या हरियाणा में कांग्रेस आ रही है? इसके जवाब में सीएम सरमा ने कहा कि बीजेपी का माहौल है, कांग्रेस पार्टी आ रही है कि लेकिन हरियाणा में नहीं इटली में आ रही है.
#WATCH सोनीपत, हरियाणा: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “बीजेपी का माहौल है, कांग्रेस पार्टी हरियाणा में नहीं इटली में आ रही है…”(29.09) pic.twitter.com/vD9KPicYlL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2024
देश का बंटवारा चाहते हैं राहुल, यह हमें मंजूर नहीं- सरमा
सोनीपत की रैली में सीएम सरमा ने कहा कि राहुल देश का बंटवारा चाहते हैं, जो हमें मंजूर नहीं है. उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों में जो वादे किए थे उसे ही पूरा नहीं किया गया. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. वो कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आती है तो अनुच्छेद 370 को फिर से लेकर आएंगे. मैं राहुल गांधी को बता देने चाहता हूं कि ये देश एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के हिसाब से चलेगा.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link