Political – शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, CM शिंदे के खिलाफ लड़ेंगे केदार दिघे- #INA
उद्धव ठाकरे.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने बुधवार को महा विकास अघाड़ी के बीच सीटों के विवाद के बीच 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बुधवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. ठाकरे समूह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोपरी निर्वाचन क्षेत्र से केदार दिघे की उम्मीदवारी की घोषणा की है. केदार दिघे आनंद दिघे के भतीजे हैं. एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे सीट पर पूर्व सांसद राजन विखारे और चालीसगांव से उन्मेश पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है.
पचोरा में शिंदे विधायक किशोर अप्पा पाटिल के खिलाफ ठाकरे की चचेरी बहन वैशाली सूर्यवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है. बालापुर में एक बार फिर नितिन देशमुख को मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Shiv Sena (Uddhav Thackeray faction) releases a list of 65 candidates for Maharashtra Assembly Elections pic.twitter.com/g4yrP3Dj01
— ANI (@ANI) October 23, 2024
इस अवसर पर संजय राउत ने कहा कि पिछले कई दिन से लोग पूछ रहे थे कि एमवीए की सीट शेयरिंग होगी कि नहीं या कब होगी, लेकिन अभी बैठक शरद पवार के साथ हुई और आसानी से हुई.
85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हमने तय किया है कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Congress President Nana Patole says, “We’ve decided that Congress, NCP (Sharad Pawar faction) and Shiv Sena (UBT) will contest on 85 seats each and on remaining 18 seats, we will have talks with our alliance parties including Samajwadi Party and by pic.twitter.com/tegTusAi6L
— ANI (@ANI) October 23, 2024
उन्होंने कहा किबाकी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे और कल तक उन्हें मंजूरी मिल जाएगी. हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे.
शिवसेना, उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बुधवार को महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए सरकार बनाएगी.
33 सीटों पर अभी भी विवाद कायम
यूबीटी के सांसद अनिल देसाई से जब सवाल पूछा गया कि 85 के हिसाब से 3 दल को बंटी सीट तो 255 ही हुई तो राऊत ने 270 क्यों कहा? गणित गलत कैसे है? तो देसाई ने कहा आप फिर से ठीक कर लो गणित सही है. बाकी मित्र पक्षों को है.
टीवी9 ने देसाई से सवाल पूछा कि क्या 255 सीट ही हुई तो 33 से ज्यादा सीट पर विवाद अब भी कायम है तो उन्होंने कहा कि आप जो कहनाहै कहो कोई विवाद नहीं है.
शरद पवार की मध्यस्थता में हुई बैठक
बता दें कि महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर विवाद चल रहा था. बुधवार को एनसीपी (सपा) के नेता नेता शरद पवार की मध्यस्थता में बैठक हुई. इस बैठक के बाद कहा जा रहा है कि विवाद सुलझ गया.
इस बैठक में शरद पवार, संजय राउत, कांग्रेस के बालासाहेब थोराट, नाना पटोले, जयंत पाटिल मौजूद थे. इस बैठक के बाद महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय किया.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link