Political – बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान NCP में शामिल, अजित गुट ने बांद्र ईस्ट से दिया है टिकट- #INA
जीशान सिद्दीकी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है. बाबा सिद्दीकी के बेटे और बांद्रा ईस्ट से विधायक जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. वह अजीत पवार की एनसीपी में हो गए. अजीत पवार और सुनील तटकरे की मौजूदगी में जीशान ने एनसीपी का दामन थामा. एनसीपी ने जीशान सिद्दीकी को बांद्रा ईस्ट विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है.
जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. आज सुबह ही जीशान ने एनसीपी (अजित पवार) ज्वाइन की है. अपने पिता बाबा सिद्दीकी हत्या के 13 दिन बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है. जीशान को कांग्रेस ने बाहर कर दिया था क्योंकि इनके पिता बाबा सिद्दीकी अजीत पवार की एनसीपी में शामिल हो गए थे. मगर जीशान पार्टी का विधायक होने थे पार्टी में रुके रहे.
#WATCH | Maharashtra: Son of late NCP leader Baba Siddique, former Mumbai Youth Congress president Zeeshan Siddiqui joins the NCP in Mumbai.
NCP announces Zeeshan Siddiqui as party candidate from Bandra East Constituency for #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/EgjoHht4Lx
— ANI (@ANI) October 25, 2024
जीशान ने कांग्रेस पर कसा तंज
जीशान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि सुना है पुराने दोस्तों ने बांद्रा ईस्ट में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं. अब फैसला जनता लेगी!
सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रे पुर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं।
रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे,
मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं।अब फैसला जनता लेगी!!!!
— Zeeshan Siddique (@zeeshanBabaS) October 23, 2024
धोखा देना कांग्रेस के स्वभाव में है- जीशान सिद्दीकी
अजीत की एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान ने कहा कि महाविकास आघाड़ी ने अपना टिकट घोषित किया लेकिन अपनी सीटिंग सीट शिवसेना (UBT) को दे दी, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस, महाविकास आघाड़ी के कुछ नेता मेरे संपर्क में थे. कुछ कह रहे थे कि वे इसे निर्विरोध बनाएंगे, कुछ कह रहे थे कि आपको इंतजार करना चाहिए लेकिन धोखा देना उनके (कांग्रेस) स्वभाव में है.
इस कठिन समय में मैं अजीत पवार, प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे और एनसीपी पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. मेरे पिताजी का अधूरा सपना था कि हमें यह सीट जीतनी है, हमें लोगों के अधिकारों के लिए लड़ना है. इस लड़ाई को लड़ते हुए उनकी हत्या हुई और मेरी रगों में उनका खून है और मैं आगे भी उनकी लड़ाई लड़ता रहूंगा. हम बांद्रा ईस्ट की सीट पर रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link