Political – महाराष्ट्र में मतदान जारी, RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट, बोले- वोट डालने के लिए उत्तराखंड से आया- #INA
संघ प्रमुख मोहन भागवत
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग चल रही है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग कराई जा रही है. सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पास भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में सुबह-सुबह वोट किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना नागरिकों की जिम्मेदारी है. प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य अवश्य निभाना चाहिए. मैं हमेशा इस बात का ध्यान रखता हूं, कि मतदान के दिन पहले मतदान करूं और अन्य काम बाद में करूं.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि लोकतंत्र में मतदान करना एक नागरिक का कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए. मैं उत्तरांचल में था, लेकिन कल रात वोट डालने के लिए यहां आया हूं. इसके बाद वापस जाऊंगा. ऐसे में हर किसी को मतदान करना चाहिए. जब पत्रकारों ने मोहन भागवत से सवाल किया कि राजनीति का स्तर लगातार गिर रहा है, इसलिए लोग मतदान नहीं करते हैं. इस पर भागवत ने कहा, इस पर आज नहीं बाद में बात करेंगे.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: RSS Chief Mohan Bhagwat says, “In a democracy, voting is a citizen’s duty. Every citizen should perform this duty. I was in Uttaranchal, but I came here last night to cast my vote. Everyone should vote…”#MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/U6ePRamY7f
— ANI (@ANI) November 20, 2024
भैयाजी जोशी ने नागपुर में अपना वोट डाला
आरएसएस के सुरेश भैयाजी जोशी ने नागपुर में अपना वोट डाला है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करना चाहिए और अपना वोट बुद्धिमानी से डालना चाहिए.
158 दल, 6 बड़ी पार्टियां और दो गठबंधन मैदान में
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए आज सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनावी मैदान में है. इनमें 6 बड़ी पार्टियां दो गठबंधनों का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ रही हैं. इस चुनाव में कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
कौन कितनी सीटों पर मैदान में?
भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. उद्धव शिवसेना और शिंंदे शिवसेना के प्रत्याशी 50 सीटों पर आमने-सामने हैं. वहीं, एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link