अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की विजय को दर्शाता है
मेरठ दिल्ली पब्लिक स्कूल में विजयदशमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने विजयदशमी से संबंधित आज का विचार प्रस्तुत किया। एक छात्र द्वारा विजयदशमी पर्व के औचित्य व महत्व को बताते हुए अपने विचार रखे गए ।छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण पर आधारित एक मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई , जिसने सभी को मंत्र- मुग्ध कर दिया। कुछ बच्चों ने रामायण की चौपाइयों का पाठ किया। कुछ बालिकाओं द्वारा रामायण पर आधारित नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । आज ही विद्यालय के मेधावी छात्रों को जिन्होंने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रोवाइस चेयर पर्सन श्रीमती शशि सिंह जी ने बच्चों को विजयदशमी पर्व से सीख लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि हमें हर पर्व से सीख लेनी चाहिए और राम जी के चरित्र को अपने आचरण में उतरना चाहिए।तभी हम किसी पर्व को सच्चे अर्थों में मनाते हैं । विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ. वर्षा भारद्वाज में भी बच्चों को दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने व्यक्तित्व के विकास और उत्थान की ओर ध्यान देने का आह्वान किया।