Sports- US Open: जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार, पोपिरिन ने हराया; 18 साल में पहली बार चौथे दौर में नहीं बना पाए जगह -#INA

सर्बिया के नोवाक जोकोविच वर्ष के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के तीसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गए हैं। जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया के 28वीं वरीयता प्राप्त एलेक्सी पोपिरिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस तरह वह 18 साल में पहली बार यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह नहीं बना सके। जोकोविच इस साल कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीत सके हैं और 2017 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है। 


अल्कारेज के बाद जोकोविच भी बाहर
जोकोविच से पहले 2022 के चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज भी यूएस ओपन से बाहर हो गए थे। यह 1973 के बाद पहली बार है जब दूसरी और तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यूएस ओपन के एकल वर्ग में चौथे दौर से पहले ही बाहर हो गए हैं। जोकोविच ग्रैंडस्लैम में दो सेट से पिछड़ने के बाद आठ बार वापसी करने में सफल रहे हैं, लेकिन पोपिरिन के खिलाफ वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सके और उन्हें तीन घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 4-6, 6-2, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।


जोकोविच पर दबाव बनाने में सफल रहे पोपिरिन
पोपिरिन ने शुरुआत से इस मुकाबले में अपना दबदबा बनाया हुआ था और उन्होंने गत विजेता जोकोविच से आसानी से पहले दो सेट अपने नाम किए। हालांकि, चार बार यूएस ओपन जीत चुके जोकोविच ने तीसरे सेट में वापसी की और एकतरफा अंदाज में यह सेट अपने नाम किया। उस वक्त लगा कि जोकोविच यहां से वापसी कर सकते हैं, लेकिन चौथे सेट में पोपिरिन ने दबदबा बनाया और जोकोविच का सफर समाप्त कर दिया। जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन न्यूयॉर्क में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सके। 

Credit By Amar Ujala

Back to top button