Sports – Paralympics 2024: भारत को मिला 21 वां मेंडल, सचिन खिलाड़ी ने इस इवेंट में जीता सिल्वर #INA

Paralympics 2024: भारत को पेरिस पैरालंपिक में 21 वां मेडल मिल गया है. सचिन खिलाड़ी ने देश को गोला फेंकने में सिल्वर मेडल दिलाया है. भारत ने बुधवार को पदकों का खाता पुरुषों की F46 गोला फेंक स्पर्धा में खोला. सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने 16.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया. सचिन बस 0.06 मीटर से स्वर्ण पदक चूक गए. कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा में भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे.

भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

1. अवनी लेखरा – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 – स्वर्ण

2. नितेश कुमार – पुरुष एकल SL3 (बैडमिंटन) – स्वर्ण

3. सुमित अंतिल – भाला फेंक F64 (एथलेटिक्स) – स्वर्ण

पेरिस पैरालिंपिक भारतीय रजत पदक विजेता

1. मनीष नरवाल – पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (निशानेबाजी) – रजत

2. निषाद कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद T47 (एथलेटिक्स) – रजत

3. योगेश कथुनिया – पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 (एथलेटिक्स) – रजत

4. तुलसीमथी मुरुगेसन – महिला एकल SU5 (बैडमिंटन) – रजत

5. सुहास यतिराज – पुरुष एकल SL4 (बैडमिंटन) – रजत

6. शरद कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद T6 फाइनल – रजत

7. अजीत सिंह – पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा – रजत

पेरिस पैरालिंपिक भारतीय कांस्य पदक विजेता

1. मोना अग्रवाल – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (निशानेबाजी) – कांस्य

2. प्रीति पाल – महिलाओं की 100 मीटर T35 (एथलेटिक्स) – कांस्य

3. प्रीति पाल – महिलाओं की 200 मीटर T35 (एथलेटिक्स) – कांस्य

4. रुबीना फ्रांसिस – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (निशानेबाजी) – कांस्य

5. मनीषा रामदास – महिला एकल SUS (बैडमिंटन) – कांस्य

6. राकेश कुमार / शीतल देवी – मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (एथलेटिक्स) – कांस्य

7. नित्या श्री सिवन – महिला एकल SH6 (बैडमिंटन) – कांस्य

8. मरियप्पन थंगावेलु – पुरुषों की ऊंची कूद T6 फाइनल – कांस्य

9. दीप्ति जीवनजी – महिलाओं की 400 मीटर टी20 फ़ाइनल – कांस्य

10. सुंदर सिंह गुर्जर – पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा – कांस्य

ये भी पढ़ें-  Team India squad: बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन से जुड़ी बड़ी खबर, जानें कब घोषित होगा स्कवॉड?

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Royals: कुमार संगाकारा की छुट्टी, राजस्थान रॉयल्स को मिला नया कोच


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/sachin-khilari-wins-silver-in-paralympics-2024-6948653

Back to top button