Sports – Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, बदला मौसम का मिजाज #INA

Bihar Rain Alert: बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है और लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. गुरुवार को 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. IMD की मानें तो पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में झमाझम बारिश के साथ ही वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. बुधवार को भी राजधानी पटना के साथ मुजफ्फरपुर, नालंदा और बेगूसराय जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा सीमांचल में भी बारिश की आशंका जताई गई है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी तो कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

बिहार के इन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

आपको बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अनुसार सीमांचल, मिथिलांचल के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की जाएगी. इसमें कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और सारण में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राजधानी पटना में भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही लड़की की मनचले ने भर दी मांग, कहा- गाड़ी तैयार है, मेरे साथ चलो

किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी

पिछले लंबे समय से प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ा हुआ था. जिस वजह से लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. एक बार फिर से मानसून की एंट्री के बाद आम लोगों के साथ किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा रही है. चार महीने के मानसून में से तीन महीना बीत चुका है. प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है, जिस वजह से किसानों में निराशा देखी जा रही है. अगर इस महीने भी अच्छी बारिश नहीं होती है तो इसका असर फसलों पर पड़ेगा. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/bihar/bihar-rain-alert-heavy-rain-in-these-districts-including-patna-samastipur-6950264

Back to top button