Sports – Virat Kohli earnings: विराट कोहली ने पिछले 12 महीने में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, जानकर दंग रह जाएंगे आप #INA
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ रन बनाने के मामले में ही किंग नहीं हैं बल्कि कमाई के मामले में भी किंग हैं. पिछले 12 महीने के दौरान विराट कोहली ने जितनी कमाई की है उसे जानकर आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी. शायद ही आप सोच पाएं कि एक क्रिकेटर भी इतना पैसा कमा सकता है.
विराट ने की रिकॉर्ड कमाई
विराट कोहली पिछले 12 महीने में एक दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने पिछले 12 महीने में 847 करोड़ रुपये की कमाई है. एक क्रिकेटर की एक साल में कमाई का ये रिकॉर्ड है. बता दें कि विराट ने इस साल 66 करोड़ का टैक्स दिया है जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर से ज्यादा है.
Virat Kohli was the highest paid cricketer in the world in the last 12 months. (Statista Report).
– Kohli’s estimated earnings were 847cr INR. 🤯 pic.twitter.com/byaA8Jkh3T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2024
कमाई के साधन
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड हैं और उनकी कमाई के कई साधन हैं. विराट बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रैक्ट में ए+ ग्रेड के खिलाड़ी हैं और इस एवज में उन्हें सालाना 7 करोड़ की आय होती है. इसके अलावा प्रति मैच मिलने वाली फिस अलग है. विज्ञापन जगत में विराट छाए हुए हैं. विराट कोहली करीब 2 दर्जन से ज्यादा कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. इससे उन्हें सालाना अरबों की कमाई होती है.
इसके अलावा विराट का अपना बिजनेस है. उनकी रेस्टोरेंट की चेन है, क्लॉथ चेन है. कई कंपनियों में उन्होंने निवेश भी किया हुआ है जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है. विराट कोहली इंस्टाग्राम से प्रमोशन के लिए भी करोड़ो रुपये लेते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट किसी एक विज्ञापन के प्रमोशन के लिए सालाना 5 से 7 करोड़ के बीच चार्ज करते हैं.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने रोहित शर्मा को विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताया
ये भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला 26वां मेडल, हाई जंप में प्रवीन कुमार ने जीता Gold
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/virat-kohli-earns-847-crores-in-last-12-months-6953962