Sports – IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी से डरा हुआ है ऑस्ट्रेलिया #INA
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 22 नवंबर से आगाज होगा. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर द2 भारतीय खिलाड़ियों की खूब चर्चा हो रही है. एक तरफ विराट कोहली हैं, जिनसे भारतीय फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में वो शानदार कमबैक करेंगे और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करेंगे. वहीं गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खौफ में हैं.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की चर्चाओं में बने हुए हैं बुमराह
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जसप्रीत बुमराह की खूब चर्चा हो रही है. उनका ऐसे खौफ दिखाया जा रहा है जैसे 1970 के दशक में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की होती थी. एक पॉडकास्ट पर चर्चा के दौरान ट्रेविस हेड से पूछा गया कि Jasprit Bumrah का सामना करते हुए उन्हें कैसा महसूस हुआ, तो हेड ने कहा कि बुमराह की गेंदों को खेल पाना लगभग असंभव होता है. बता दें कि Border Gavaskar Trophy के इतिहास में बुमराह अब तक 7 मैचों में 32 विकेट हासिल कर चुके हैं.
‘तुरुप का इक्का हैं जसप्रीत बुमराह’
ट्रेविस हेड ने कहा कि तीनों ही फॉर्मेट जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए एक तुरुप का इक्का हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, “आपको लगता है कि आप एक कदम आगे का सोच रहे हैं, लेकिन हमेशा ऐसा लगता है कि बुमराह आपसे बेहतर हैं. खेल का कोई भी फॉर्मट हो, बुमराह अविश्वसनीय हैं. बुमराह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का हैं और विकेट लेने की बात आए तो कप्तान उन्हीं का रुख करता है और खास बात है कि ज्यादातर मौकों पर उन्होंने टीम को विकेट लेकर भी दिए हैं. बड़े मौकों पर आपको बड़े प्लेयर्स की जरूरत होती है, मुझे लगता है कि बुमराह भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.”
जसप्रीत बुमराह से क्यों डरा हुआ है ऑस्ट्रेलिया?
जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. मौजूदा वक्त में दुनिया के शायद ही कोई ऐसा तेज गेंदबाज हैं जो सटीक यॉर्कर डालता हो. इसके अलावा 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाने की क्षमता भी उनकी बड़ी ताकतों में से एक है. मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह सबसे बढ़िया गेंदबाजी औसत से बॉलिंग करते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि वो हर 22 रन के भीतर एक विकेट चटका लेते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK, MI और PBKS के निशाने पर होगा लगातार 2 पर्पल कैप जीतने वाला भारतीय दिग्गज, ऑक्शन में तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन में रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकता है इंग्लैंंड का ये दिग्गज, ऑक्शन में MI करेगी हैरान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/jasprit-bumrah-is-their-brightest-player-says-travis-head-ahead-ind-vs-aus-border-gavaskar-trophy-virat-kohli-7593065