Sports – IND vs BAN: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में नंबर-5 की है लड़ाई, जानें किसे मिलेगा मौका? #INA
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन, नंबर-5 बैटिंग पोजीशन को लेकर चर्चा चल रही है कि केएल राहुल या सरफराज खान… आखिर वो कौन सा बल्लेबाज होगा, जिसे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना जाएगा. आइए आंकड़ों में समझते हैं कि किसे मिल सकता है मौका.
सरफराज vs केएल के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल ने 2014 में डेब्यू किया था, जबकि सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में लंबे वक्त तक अच्छा प्रदर्शन किया और इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिला था. ऐसे में अनुभव के मामले में केएल का पलड़ा भारी है.
केएल राहुल ने भारत के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 34.08 के औसत और 52.23 की स्ट्राइक रेट से 2863 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल के बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, सरफराज की बात करें, तो उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 50 के औसत से 200 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.
केएल को मौका मिलने के चांसेस हैं ज्यादा
बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम में सरफराज खान और केएल राहुल दोनों को ही जगह दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के मामले में केएल का पलड़ा भारी है.
सरफराज ने 15 फरवरी 2024 को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. अंतिम तीन टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था. वहीं, पिछले तीन टेस्ट मैचों में केएल ने दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाया और आखिरी टेस्ट में 86 रन की पारी खेली थी. इतना ही नहीं, दलीप ट्रॉफी में भी केएल ने फिफ्टी लगाई है, जबकि सरफराज पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 46 रन बनाकर आउट हुए.
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा केएल राहुल को प्रायोरिटी दे सकते हैं और प्लेइंग इलेवन में शामिल कर नंबर-5 की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
ये भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल ने RCB के लिए खेलने का बना लिया है मन? इंस्टा पोस्ट से मिला हिंट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-vs-ban-who-will-play-on-number-5-in-playing-xi-against-bangladesh-kl-rahul-7057601