Sports – IPL 2025: हार्दिक पांड्या का नहीं मिला साथ, अब इस टीम से जुड़ सकते हैं ईशान किशन #INA
IPL 2025: साल 2024 की शुरुआत ईशान किशन के क्रिकेट करियर के तौर पर बुरा समय लेकर आई थी. तब उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप किया गया था और घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी. ईशान ने घरेलू क्रिकेट की जगह आईपीएल पर फोकस किया और लीग की तैयारी के लिए हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा चले गए.
उस समय हार्दिक को उनका सबसे करीबी बताया गया था. हार्दिक बाद में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने और फिर ईशान को उनका पूरा सपोर्ट मिला. माना जा रहा था कि टीम इंडिया और बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर होने के बाद हार्दिक कम से कम ईशान के साथ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
ईशान किशन हुए रिलीज
ईशान किशन ने बेशक हाल में हार्दिक पांड्या की तारीफ की थी और अपने करियर में उन्हें इंस्पिरेशन बताया था लेकिन हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने ईशान को रिलीज कर दिया है. इस फैसले के बाद अब किशन को नई टीम की तलाश है. संभव है वे नीलामी में अपने दूसरे दोस्त की टीम का हिस्सा बने.
इस टीम से जुड़ सकते हैं
ईशान किशन की गुजरात टायटंस के कप्तान शुभमन गिल के साथ अच्छी दोस्ती है. गुजरात टायटंस के रिटेन प्लेयर में कोई विकेटकीपर नहीं है. इसलिए जीटी नीलामी में ईशान किशन पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. किशन के जुड़ने से टीम को एक अच्छा विकेटकीपर तो मिलेगा ही गिल को अपना सलामी जोड़ीदार भी मिल जाएगा. इसलिए मुंबई से बाहर होने के बाद किशन का अगला ठिकाना गुजरात हो सकता है.
करियर पर नजर
2016 से आईपीएल खेल रहे ईशान किशन मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात लायंस का हिस्सा थे. अबतक 105 मैच में 16 अर्धशतक लगाते हुए वे 2644 रन बना चुके हैं. किशन ओपनिंग के साथ ही किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी में सक्षम हैं. वे सिर्फ 26 साल के हैं और लंबे समय तक जिस टीम से जुड़ेंगे उसके लिए खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 10 करोड़, 14 करोड़ और 17 करोड़ वाले इन खिलाड़ियों को नीलामी में हो सकता है भारी नुकसान
ये भी पढ़ें- Mukesh Kumar: ऑस्ट्रेलिया में ग्राउंड्स मैन बने मुकेश कुमार, हथौड़ा मारकर पिच की कर रहे मरम्मत, Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बीसीसीआई के डर से ऑक्शन में भाग नहीं लेगा ये खिलाड़ी, आईपीएल में लगा चुका है 2 शतक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ishan-kishan-can-be-part-of-shubman-gill-led-gujarat-titans-in-ipl-2025-7380933