Sports – Best Philips Air Purifier In India से मिलेगी चैन की सांस, बढ़ते प्रदूषण में भी होगी क्लीन और प्योर हवा #INA

Best Philips Air Purifier In India: भारत के महानगरों में लगातार बिगड़ते एयर इंडेक्स के कारण अब अपको चैन की सांस लेना भी मुश्किल हो गया हैं. सांस के मरीजों के लिए तो यह महानगर अब रहने लायक ही नहीं बचे हैं. ऐसे में अगर आपको काम या किसी भी कारण से इन शहरों या महानगरों में रहना पड़ रहा है, तो आपको अपने लिए प्योर हवा का इंतजाम करना होगा. इसके लिए आप अपने घर में दुनिया की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक फिलिप्स के Best Air Purifier खरीद सकते हैं. ये एयर प्यूरीफायर आपको प्योर हवा के साथ स्वस्थ जीवन भी देते हैं.    

अभी आप इन एयर प्यूरीफायर को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं. ये एयर प्यूरीफायर आपके घर या कमरे की हवा को प्योर और फ्रेश बनाते हैं. ये प्यूरीफायर घर की हवा को डस्ट फ्री बनाने के साथ आपको स्वस्थ रखने में काफी मदद करते हैं. ये एयर प्यूरीफायर आपके लिए कई रेंज में उपलब्ध हैं. यहां हमने आपके लिए Philips Air Purifier For Homes की एक लिस्ट बानाए हैं. जो न सिर्फ आपके आसपास की हवा को प्योर करता है, बल्कि आपकी अच्छी नींद में भी मदद करता हैं. बढ़ते प्रदूषण से आपकी सुरक्षा करने वाले यह अप्लायंस फिल्‍ट्रेशन और होम क्‍लीनिंग की तकनीक के साथ आते हैं. 

Best Philips Air Purifier In India क्यों है खास? 

फिलिप्स के इन एयर प्यूरीफायर्स में आपको ट्रू HEPA फिल्टर और नैनोप्रोटेक्ट तकनीक मिलती हैं. जो कि 99.97% तक छोटे से छोटे पार्टिकल्स जैसे कि धूल, एलर्जन्स, बैक्टीरिया, वायरस, और पराग कणों को हवा से हटा देती हैं. साथ ही इसमें मिलने वाली विटामिन एआईआर तकनीक हवा में आवश्यक तत्वों का संतुलन बनाए रखती है. इसमें मिलने वाली एरासेन्स टेक्नोलॉजी हवा की गुणवत्ता का सटीकता से पता लगाती है और रियल-टाइम इंडोर एयर क्वालिटी दिखाती है. इसमें आपको वायरस और बैक्टीरिया निष्क्रिय करने की क्षमता मिल जाती हैं. यह डिवाइस एयर क्वालिटी को ऑटोमैटिकली सेंस करता है और प्यूरीफिकेशन के स्तर को एडजस्ट करता है. प्यूरीफायर्स में 3D एयर सर्कुलेशन तकनीक होती है, जिससे हवा जल्दी और प्रभावी ढंग से कमरे में फैलती है. इस Best Air Purifier In India में ऑटो और टर्बो मोड्स होते हैं जो हवा की गुणवत्ता के अनुसार प्यूरीफायर की स्पीड को एडजस्ट करते हैं. इन खूबियों के साथ आने वाल यह एयर प्यूरीफायर आपको अमेजन पर कम कीमत में मिल सकता हैं. 

1. Philips AC0920 Smart Air Purifier for Home

फिलिप्स कंपनी का यह एयर प्यूरीफायर रियल टाइम AQI डिस्प्ले के साथ आता हैं. यह आपके घर में 300 वर्ग फुट तक का एरिया कवर करता हैं. यह 99.97% वायरस, एलर्जी, धूल और PM2.5 को हटा देता है. यह एक स्मार्ट और कॉम्पैक्ट एयर प्यूरीफायर. इसमें आपको नैनोप्रोटेक्ट HEPA फिल्टर मिल रहा हैं. यह प्यूरीफायर हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को भी हटा सकता हैं.

Philips AC0920 Smart Air Purifier for Home

यहां देखें

इस Best Philips Air Purifier In India में 4 रंगों का एयर क्वालिटी लाइट डिस्प्ले होता है, जो कमरे की हवा की गुणवत्ता को तुरंत समझने में मदद करता है. इसमें आपको ऑटोमैटिक प्यूरीफिकेशन मोड मिल रहा हैं. जो वातावरण में मौजूद प्रदूषण के अनुसार अपने प्यूरीफिकेशन स्पीड को एडजस्ट करता है. यह नाइट मोड में बहुत कम शोर करता है. जिससे आपको सोते समय कोई दिक्कत नहीं होती हैं. इसमें आपको फिल्टर रिप्लेसमेंट अलर्ट की सुविधा मिल जाती हैं. Philips AC0920 Smart Air Purifier for Home Price: 8,299 Rs

2. Philips AC4221 Smart Air Purifier for Home

फिलिप्स कंपनी का यह एक स्मार्ट प्यूरीफायर हैं. इस एयर प्यूरीफायर में आपको नैनोप्रोटेक्ट HEPA फिल्टर और एक्टिव कार्बन फिल्टर मिल रहा हैं. यह हवा से 99.97% तक छोटे-से-छोटे प्रदूषक, एलर्जी, धूल , बैक्टीरिया, और वायरस को हटा देता हैं. इसमें आपको एरासेंस सेंसर टेक्नोलॉजी मिल रही हैं. रियल-टाइम AQI को डिस्प्ले करती है.

Philips AC4221 Smart Air Purifier for Home

यहां देखें

इस Philips Air Purifier For Homes में 4-स्टेप कलर एयर क्वालिटी इंडिकेटर है, जो आपको हवा की गुणवत्ता का तुरंत पता लगाने में मदद करता है. इस प्यूरीफायर में ऑटो और टर्बो मोड मिल रहा है, जो हवा कि गुणवत्ता के आधार पर अपने आप प्यूरीफायर की स्पीड को एडजस्ट करता है. यह लगभग 400 वर्ग फुट तक बड़े कमरों के लिए उपयुक्त है. इसमें आपको साइलेंट ऑपरेशन और नाइट मोड मिल जाता हैं. स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर से इसको आप रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं. Philips AC4221 Smart Air Purifier for Home Price: 25,899 Rs

3. Philips Smart Air Purifier AC1715-Purifies rooms

वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह Philips Air Purifier For Homes एक कॉम्पैक्ट और प्रभावी प्यूरीफायर है. इस प्यूरीफायर में आपको नैनोप्रोटेक्ट HEPA फिल्टर मिल रहा हैं. यह हवा में मौजूद 99.97% तक छोटे प्रदूषक जैसे पराग, धूल, धुआं, बैक्टीरिया और एलर्जी के कणों को हटा देता हैं. यह लगभग 387 वर्ग फुट तक के क्षेत्र को प्यूरीफाई कर सकता है. वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी के कारण इसमें आप फिलिप्स एयर+ ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं.

Philips Smart Air Purifier AC1715-Purifies rooms

यहां देखें

इस Best Air Purifier In India में ऐप के जरिए आप रियल-टाइम एयर क्वालिटी को मॉनिटर कर सकते हैं. इस प्यूरीफायर में एक कलर-कोडेड रिंग होती है जो एयर क्वालिटी का पता लगाती है. यह प्यूरीफायर हवा की गुणवत्ता का ऑटोमेटिकली पता लगाता है और ऑटो मोड में अपने प्यूरीफिकेशन स्तर को एडजस्ट करता है. यह एनर्जी एफिशिएंट और लो पावर कंजम्पशन फीचर के साथ आता हैं. इसमें आपको अल्ट्रा-स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन मिल रहा हैं. Philips Smart Air Purifier AC1715-Purifies rooms Price: 14,999 Rs

4. PHILIPS Air Purifier- Series 3000 Ac3059/65 With Wifi

यह एक स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आने वाला स्मार्ट एयर प्यूरीफायर हैं. इसमें आपको नैनोप्रोटेक्ट HEPA और सक्रिय कार्बन फिल्टर मिल रहा हैं. जो हवा में मौजूद 99.97% तक के छोटे प्रदूषकों जैसे धूल, पराग, बैक्टीरिया, वायरस और VOCs को हटा देता हैं. यह हवा की गुणवत्ता को सटीकता से मॉनिटर कर आपको रियल-टाइम AQI डिस्प्ले करता हैं.

PHILIPS Air Purifier- Series 3000 Ac3059/65 With Wifi

यहां देखें

इसमें आपको रियल-टाइम एयर क्वालिटी इंडिकेटर मिल रहे हैं. इस Best Philips Air Purifier In India में आपको वाई-फ़ाई कनेक्टिविटी का आप्शन मिल रहा हैं. इसे आप ऐप के जरिए स्मार्टफोन से नियंत्रित कर सकते हैं. प्यूरीफायर में आपको ऑटोमैटिक और स्लीप मोड्स मिल रहा हैं. यह लगभग 516 वर्ग फुट तक के क्षेत्र को कवर कर सकता है. यह प्रदूषकों को जल्दी हटा कर कमरे में ताजगी भरी हवा फैला देता हैं. यह 58 वॉट पावर के साथ काम करता है, जिससे बिजली की बचत होती है. PHILIPS Air Purifier- Series 3000 Ac3059/65 With Wifi Price: 27,800 Rs

5. Philips Air Purifier NanoProtect Filter

यह फिल्टर प्रदूषण, एलर्जी और बैक्टीरिया को कम करने में काफी मददगार है. यह फिल्टर हवा में मौजूद छोटे से छोटे पार्टिकल्स को हटा सकता हैं. इसमें आपको HEPA फिल्टर मिल रहा हैं.

Philips Air Purifier NanoProtect Filter

यहां देखें

इस फिल्टर में दीर्घकालिक फ़िल्टरेशन क्षमता होती है, जो लगभग 12-24 महीनों तक चल सकती है. इसका बड़ा फ़िल्टरिंग क्षेत्र अधिक हवा को छानने में सहायक है. यह फिल्टर वायरस और बैक्टीरिया के कणों को भी पकड़ता है, जिससे हवा में संक्रमण का खतरा कम होता है. यह एक फिल्टर हैं. Philips Air Purifier NanoProtect Filter Price: 2,289

यह भी पढ़ें: Best AO Smith Geyser के साथ ठंड में नहाने के बहाने करो खत्म, कम बजट में मिलेगा खौलता पानी

अन्य प्रोडक्ट्स खरीदनें के लिए यहां पर क्लिक करें…

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/best-philips-air-purifier-in-india-to-improve-air-quality-in-your-home-or-office-7364804

Back to top button