Sports – असम: सोनपुर कचुताली में भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया, कई पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल #INA
Assam News: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में हिंसा की आग अभी थमी नहीं है कि इस बीच गुरुवार को असम में बवाल हो गया. दरअसल, असम के कामरूप जिले में भीड़ ने पुलिस टीम पर उस वक्त हमला कर दिया, जब पुलिस टीम किसी मामले में इलाके में जांच पड़ताल के लिए पहुंची थी. इसी दौरान भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी और सरकार अधिकारी घायल हो गए.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार को असम के कामरूप (मेट्रो) जिले के सोनापुर कचुटाली इलाके में भीड़ ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी और एक सरकारी अधिकारी घायल हो गया. ये घटना तब हुई जब सरकारी अधिकारियों और पुलिस की एक टीम इलाके में बेदखली अभियान यानी अतिक्रमण हटाने का आकलन करने गई थी. इसी दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ ने अधिकारियों और पुलिस के ऊपर धावा बोल दिया. जिससे जिससे वहीं अफरातरफरी का माहौल पैदा हो गया
ये भी पढ़ें: रूस के राष्ट्रपति पुतिन और NSA अजीत डोभाल की मुलाकात, PM Modi को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने का दिया न्योता
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की अंधाधुंध फायरिंग
इस दौरान लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई. उसके बाद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान भीड़ के हमले में सोनपुर राजस्व मंडल के सर्कल अधिकारी नितुल खतनियार घायल हो गए. उन्होंने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो लगभग 1500 लोगों ने उन्हें दो तरफ से घेर लिया और पथराव करना शुरू कर दिया और टीम पर हमला किया.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में फिर रचा गया इतिहास, धरती से 737 किमी ऊपर आम आदमी ने पहली बार किया स्पेसवॉक
पुलिस टीम पर किया पथराव
उन्होंने कहा कि, “पिछले दो दिनों में हमने अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उस क्षेत्र में बेदखली अभियान चलाया, लेकिन पूरा अभियान शांतिपूर्वक चला. आज हम उस क्षेत्र में मूल्यांकन करने गए थे. लेकिन लगभग 1500 लोगों ने हमें दो तरफ से घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया पथराव. भीड़ बांस की लाठियों, धारदार हथियारों से लैस थी. इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मैं भी घायल हो गया.” उन्होंने आगे कहा कि, कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. बता दें कि इससे पहले, कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उस क्षेत्र में बेदखली अभियान चलाया था.
ये भी पढ़ें: 5 दशकों तक वामपंथी राजनीति की धुरी रहे Sitaram Yechury , जानें भारतीय राजनीति में कैसे छोड़ी अमिट छाप!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/assam-mob-attacks-police-team-in-sonpur-kachutali-many-policemen-and-government-officials-injured-7064540