Sports- Chess: मैग्नस कार्लसन फिर भारत में खेलेंगे, अगले महीने होने वाले इस टूर्नामेंट में प्रज्ञानंद भी लेंगे हिस्सा -#INA

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन 13 से 17 नवंबर तक यहां होने वाले ‘टाटा स्टील शतरंज भारत’ के छठे सत्र में मुख्य आकर्षण होंगे। नॉर्वे के स्टार खिलाड़ी दूसरी बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगा। उन्होंने इससे पहले 2019 में इसमें भाग लिया था और इसके विजेता बने थे। बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अर्जुन एरिगैसी, प्रगनानंदा और विदित गुजराती भी हिस्सा लेंगे। ‘ओपन’ वर्ग में निहाल सरीन और एसएल नारायणन भी चुनौती को पेश करेंगे।

पिछले सत्र तरह टूर्नामेंट में ‘ओपन’ और ‘महिला’ वर्ग की श्रेणियों में रैपिड और ब्लिट्ज मुकाबलों के लिए समान पुरस्कार राशि होगी। इससे पहले कार्लसन ने 2019 में हिस्सा लिया था और विजेता भी बने थे। ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने कहा, ‘इस साल मैग्नस कार्लसन के नेतृत्व में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह साल भारतीय शतरंज के लिए उत्सव की तरह है। इस आयोजन से और बढ़ावा मिलेगा।’

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी

ओपन वर्ग :
मैग्नस कार्लसन, नादिबेक अब्दुस्तोरोव, वेस्ले सो, विंसेंट केमर, डैनियल डबोव, अर्जुन एरिगैसी, आर. प्रगनानंदा, विदित गुजराती, निहाल सरीन, एसएल नारायणन।

महिला वर्ग :
एलेक्जेंड्रा, कैटेरिना, कोस्टेनियुक डेजाग्निड्जे, वेलेंटीना, कोनेरू हंपी, आर. वैशाली, डी. हरिका, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल।

Credit By Amar Ujala

Back to top button