Sports – टिटनेस के इंजेक्शन का साइड इफेक्ट, महिला का चेहरे पड़ा नीला, खतरे में जान #INA
Side Effects of Tetanus Injection: एक्सिडेंट में चोट लगने, घर का काम करते वक्त हाथ कटने, खेलते समय चोटिल होने पर लोग टिटनेस का इंजेक्शन लगवाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इसके फायदे होने के साथ-साथ नुकसान भी कम नहीं है. आवर वर्ल्ड इन डेटा (our world in data) संगठन की रिपोर्ट के अनुसार हर साल दुनिया में 50 हजार लोगों की मृत्यु टिटनेस के इंफेक्शन से होती है. अब तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है.
जानिए क्या है मामला
हाल में एक ऐसी ही घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा की रहने वाली महिला एलेक्सिस लॉरेंस इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्हें रक्त से संबंधित कुछ परेशानी थी और इसका इलाज कराने के लिए उन्होंने ब्लड ट्रांसफ्यूजन का सहारा लिया. इसके बाद भी उन्हें कुछ खास आराम नहीं मिला. बल्कि उल्टा उन्हें टिटनेस के इंजेक्शन से साइड इफेक्ट हो गया.
जान पर भी खतरा
ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद जब उन्हें आराम नहीं मिला तो चिकित्सकों ने उन्हें टिटनेस के वैक्सीनेशन लेने की सलाह दी. एलेक्सिस के अनुसार उन्होंने कैलिफोर्निया के यूसीआई मेडिकल सेंटर में टिटनेस, न्यूमोकोकल और मैनिंजाइटिस का वैक्सीनेशन कराया. जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई यहां तक की उनकी जान पर भी खतरा बना हुआ है.
अस्थायी अंधापन से परेशान
रिपोर्ट के मानें तो वैक्सीनेशन के तुरंत बाद उनकी सेहत खराब होने लगी. जनवरी में वह पारोक्सिस्मल नोक्टर्नल हीमोग्लोबिन्यूरिया (PNH) से पीड़ित हो गईं। इस स्थिति ने उनकी जान को भी खतरे में डाल दिया है। वैकसीन सुरक्षा अनुसंधान फाउंडेशन (वीएसआरएफ) के मुताबिक, वैक्सीनेशन के दस मिनट के भीतर ही एलेक्सिस को अस्थायी अंधापन, जबड़े का लॉक होना और उल्टी जैसे गंभीर लक्षण महसूस हुए।
चेहरे पर पड़े गहरे बैंगनी रंग के निशान
एलेक्सिस ने सोशल मीडिया पर अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में लोगों को बताया. कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. एलेक्सिस द्वारा साझा की गई तस्वीर में उनके चेहरे और शरीर पर सूजे हुए निशान दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी आंखों और माथे पर गहरे बैंगनी रंग के निशान पड़ गए हैं. जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि वो कितनी ज्यादा परेशान हैं.
ये भी पढ़ें : भारत में इस जगह सबसे ज्यादा बिकते हैं कंडोम, जानिए उत्तर प्रदेश किस नबंर पर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/health/side-effect-of-tetanus-injection-womans-face-turns-blue-life-in-danger-7080513