Sports – PM मोदी को अमेरिका से मिला शानदार तोहफा, राष्ट्रपति बाइडेन ने लौटाया भारत का 'खजाना' #INA

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरे में पीएम मोदी ने शनिवार क्वाड शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इसके साथ ही पीएम मोदी को अमेरिका से नायाब तोहफा भी मिला. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत की 297 बहुमूल्य कलाकृतियां पीएम मोदी को लौटा दीं. इसके लिए पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का आभार जताया.

बता दें कि पीएम मोदी भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए शनिवार को अमेरिका पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने गृह नगर डेलावेयर में पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव का बड़ा दावा, कहा-हमने तीन पीढ़ियों से नहीं भरा कृषि बिजली बिल

पीएम मोदी ने की बाइडेन की सराहना

अमेरिका से भारत की 297 एंटीक कलाकृतियां वापस मिलने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया. जिमसें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सराहना की. पीएम मोदी ने लिखा, “सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करना और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना. मैं भारत में 297 अमूल्य पुरावशेषों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति बिडेन और अमेरिकी सरकार का बेहद आभारी हूं.” बता दें कि भारत और अमेरिका ने जुलाई में सांस्कृतिक संपत्ति की अवैध तस्करी को रोकने और पुरावशेषों की उनके मूल स्थान पर वापस लाने के लिए अपने पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से चटाई धूल



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/world/america-returned-297-valuable-artefacts-to-india-7085218

Back to top button