Sports – पहले फोन पर पत्नी से की बात, फिर जीप लेकर गुस्से में थाने से निकला, बाद में खुद को ऐसे किया खत्म #INA
नोएडा में थाना रबूपरा में तैनात एक कांस्टेबल ने सरकारी पिस्तौल से गोली मारकर खुद को खत्म कर लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मगर डाक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए. पुलिस ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बातचीत कर nodरहे थे. इस दौरान दोनो के बीच नोकझोक बढ़ जाती है. बाद में गांव मोहम्मदपुर के पास थाने की जीप में सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मारी ली.
कांस्टबेल काफी समय से परिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था
पुलिस के अनुसार, उसकी पत्नी को इस अनहोनी की घटना के बारे में पहले से पता था. उसने घटना की सूचना तुरंत थाना प्रभारी को दे दी. मगर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक कांस्टेबल अंकुर राठी ने खुद को गोली मार ली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस अफसरों के अनुसार, कांस्टबेल काफी समय से परिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था.
ये भी पढ़ें: Quad Summit से भारत को क्या मिलेगा? PM मोदी के ‘पावरगेम’ से चीन हैरान, ऐसे मारी ड्रैगन की ‘जेब’ पर तगड़ी चोट!
पत्नी का वीडियो कॉल आया
अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह के अनुसार, 21 सितंबर की देर रात को कांस्टेबल अंकुर राठी 28 थाना प्रभारी की जीप में तेल डलवाने को लेकर ग्राम मोहम्मदपुर जीप लेकर अकेले गए थे. इस दौरान उनकी पत्नी का वीडियो कॉल आया. इस वीडियो कॉल में दोनों के बीच में बहस होने लगी. इसके बाद अंकुर ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर खत्म कर लिया.
उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस विभाग के अनुसार, अंकुर की पत्नी ने थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी. मगर जब तक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचा अंकुर जीप में लहूलुहान हालत में मिला. अंकुर में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान देर रात अंकुर की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, शव को अपने कब्जे में लिया गया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कांस्टेबल अंकुर राठी परिवारिक कलह से जूझ रहा है. वह 2016 बैच का कांंस्टेबल था. पुलिस सभी पहलुओं को रखकर जांच में जुटी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/uttar-pradesh/noida/first-talked-to-his-wife-on-the-phone-then-the-policeman-took-the-jeep-and-left-the-police-station-in-anger-7086025