Sports – LLC 2024: सुरेश रैना में अब भी है दम, शिखर धवन की टीम के खिलाफ की चौके छक्कों की बरसात #INA

Suresh Raina LLC 2024: लीजेंड्स लीग 2024 में 22 सितंबर को अर्बनाइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला गया. हैदराबाद की कप्तानी सुरेश रैना तो गुजरात की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं. रैना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. अपने इस फैसले को कप्तान ने विस्फोटक पारी खेल सही भी साबित किया.  

रैना की विस्फोटक पारी 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लेने वाले रैना की टीम हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. इसमें रैना टॉप स्कोरर रहे. टीम इंडिया के इस पूर्व दिग्गज ने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन की पारी तेज तर्रार पारी खेली. इसके अलावा पीटर ट्रेगो ने 36, गुरकीरत सिंह ने 26, चैडविक वॉल्टन ने 17 और जॉर्ज वॉर्कर ने 13 रन बनाए. गुजरात के लिए लियाम प्लंकेट, मनन शर्मा और एस प्रसन्ना ने 2-2 विकेट लिए. 1 विकेट शेनन गैब्रिएल को मिला. 

टीम को मिली हार 

हैदराबाद के दिए 173 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. गुजरात के कप्तान शिखर
धवन इस मैच में नहीं चले. शिखर ने 20 गेंद में 21 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेंडल सिमंस ने भी  18 गेंदों में 20 रन बनाए और  यशपाल सिंह 13 रन बनाकर नाबाद रहे. असल खेल किया गुजरात के सलामी बल्लेबाज मोर्ने वान विक ने.

45 साल के खिलाड़ी का कमाल 

गुजरात की जीत में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मोर्ने वान विक का अहम रोल रहा. 45 साल का ये खिलाड़ी अकेले दम सुरेश रैना की टीम पर भारी पड़ा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 69 गेंद में 9 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 115 रन की पारी खेल गब्बर की टीम को जीत दिलाई.  

ये भी पढ़ें-   R Ashwin: ‘किसी ने मुझे गिफ्ट नहीं दिया…’, बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी क्यों खुश नहीं हैं अश्विन?

ये भी पढ़ें-   Travis Head: टी 20 या टेस्ट, कौन सा फॉर्मेट ट्रेविस हेड को लगता है मुश्किल, खुद किया खुलासा

ये भी पढ़ें-  Duleep Trophy 2024: मयंक अग्रवाल की टीम इंडिया ए ने जीता दिलीप ट्रॉफी का खिताब, इंडिया सी को 132 रनों से हराया


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/suresh-raina-played-explosive-inning-of-44-against-shikhar-dhawan-gujarat-giants-in-llc-2024-7085984

Back to top button