Sports – SA vs IND: तीसरे टी 20 से कटेगा आवेश खान का पत्ता, डेब्यू कर सकता है ये खतरनाक गेंदबाज #INA
SA vs IND 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीसरा टी 20 खेला जाना है. पहले टी 20 में 61 रन की बड़ी जीत के बाद भारत को दूसरे मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही थी और हार का कारण रही थी. वहीं आखिरी ओवरों में टीम इंडिया की गेंदबाजी ने भी निराश किया था. ऐसे में तीसरे टी 20 में टीम में बदलाव दिख सकता है. तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग XI से ड्रॉप किया जा सकता है.
आवेश खान हो सकते हैं ड्रॉप
पिछले 2 टी 20 मैचों में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान का प्रदर्शन साधारण रहा है. पहले टी 20 में उन्हें 2 विकेट मिले थे लेकिन दूसरे टी 20 में वे विकेट नहीं ले पाए साथ ही आखिर के ओवरों में रन भी नहीं रोक सके थे. ऐसे में आवेश को तीसरे टी 20 से बाहर रहना पड़ सकता है.
इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका
आवेश खान की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. दयाल बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं. उनकी गेंद में विविधता है और वे सेंचुरियन में टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं. दयाल अर्शदीप और हार्दिक के साथ मिलकर भारतीय तेज गेंदबाजी को मजबूत और धारदार बना सकते हैं.
ऐसा रहा टी 20 करियर
यश दयाल को हमने आईपीएल में देखा है. वे सबसे पहले चर्चा में तब आए थे जब 2023 में रिंकू सिंह ने उन्हें लगातार 5 छक्के लगाते हुए केकेआर को मैच जीतवाया था. इसके बाद दयाल को गुजरात टायटंस प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन आईपीएल 2024 में दयाल ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और उसी के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है. 56 घरेलू टी 20 मैचों में 53 और 28 आईपीएल मैचों में 28 विकेट उनके नाम हैं.
ये भी पढ़ें- SA vs IND: आखिरी मौका, अगर हुआ फ्लॉप तो टीम इंडिया से ड्रॉप होना तय
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अपने इस पुराने गेंदबाज को खरीदने के लिए जान झोंक देगी MI, बुमराह के साथ बनाएगी लीग की सबसे घातक अटैक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल और ऋषभ पंत 22 साल के विकेटकीपर से रह जाएंगे पीछे, CSK, PBKS और RCB लगा सकती है बड़ा दांव
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/avesh-khan-to-be-dropped-from-sa-vs-ind-3rd-t20-yash-dayal-may-get-debue-cap-7576263