Sports – Ahoi Ashtami Wishes: अहोई अष्टमी पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल #INA
Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी का व्रत महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए रखती है. अहोई अष्टमी के व्रत को अहोई आठे के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक माह में रखा जाता है.इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 24 अक्तूबर 2024 यानी की आज के दिन पड़ रहा है. अहोई अष्टमी का व्रत दिन मां बच्चे की खुशी और सुरक्षा के लिए व्रत रखती है और माता अहोई से अपने बच्चे की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
अहोई अष्टमी के दिन माता पार्वती और शिव जी की भी पूजा की जाती है. ऐसे में लोग इस मौके पर अपने दोस्तों से शुभकामनाएं देते हैं.अगर आप भी अहोई अष्टमी पर अपनों को प्यार भरे संदेश से शुभकामना देना चाहते हैं तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे
अहोई अष्टमी पर अपने दोस्तों को भेजें ये संदेश-
माता अहोई का व्रत है एक-एक तारा देखूं आज,
मां करती बच्चे के लिए व्रत आज अहोई मां कर दो जीवन साकार.
अहोई अष्टमी आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
करती है माता अहोई का व्रत, होगी आपके घर में धन की बारिश,
आओ रात में देंगे तारों को अर्घ्य, मां के आशीर्वाद से आपकी संतान सुखी रहे.
अहोई अष्टमी आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
माता अहोई का करते है आज व्रत, तारों की छाया में देते हैं अर्घ्य,
माता आपकी संतान की हो दीर्घायु के लिए करती है कामना के साथ.
अहोई अष्टमी आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
अहोई माता के दरबार में हम सभी जाते हैं,
मां की दया हम सभी पर बारिश की तरह बरसे जीवन रहे खुशहाल.
अहोई अष्टमी आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
पल भर के लिए सही प्यारी मां को याद कीजिए,
होगी पूरी तमन्ना जरा आप फरियाद कीजिए.
अहोई अष्टमी आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
अहोई अष्टमी का पावन त्योहार बढ़ता है मां-बच्चों में प्यार,
यह लेकर आए आपके जीवन में सौगात मनाएं इस पर्व को खुशियों से हर आप बार.
अहोई अष्टमी आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/others/ahoi-ashtami-2024-best-wishes-messages-whatsapp-status-in-hindi-7351098